सार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा कि यूपी सरकार निवेश के नाम पर झूठी दिलासा दे रही है। सपा सरकार में हुए निवेश जमीन पर दिख रहे है लेकिन योगी सरकार में निवेश सिर्फ कागज में दिख रहे है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर यूपी सरकार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि सरकार निवेश के नाम पर जनता को गुमराह कर रही हैं। योगी कैबिनेट का मंत्रिमंडल और आला अफसर पिछले दिनों विदेश में निवेश के लिए रोड-शो में व्यस्त रहे लेकिन अभी तक सिर्फ कागजी एमओयू ही बटोरे जा सके हैं। सपा प्रमुख का कहना है कि बीजेपी सरकार का इस मामले में पिछला ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है।
जनता को गुमराह करना बंद करें सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पिछले पांच सालों में निवेश के लिए कई इन्वेस्टमेंट समिट हुए लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा है। भारतीय जनता पार्टी झूठी दिलासा तो खूब दिखा रही है पर जमीन पर कुछ नहीं नजर आ रहा है। बुधवार को अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था मगर यूपी सरकार यह वादा भी पूरा नहीं कर सकी। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि निवेश की वास्तविक रिपोर्ट आगामी विधानसभा सत्र में सदन के पटल पर रखें।
समाजवादी पार्टी द्वारा निवेश जमीन में रहे दिख
भाजपा सरकार की जब सार्वजनिक किरकिरी होने लगी तो अब वह किसानों की आय दोगुना करने के वादे को निभाने के लिए फ्रांस की एक कंपनी से करार करने जा रही है। अखिलेश यादव का कहना है कि जब समाजवादी सरकार के समय राजधानी लखनऊ में ही आईटी सिटी, मेदांता अस्पताल, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, मेट्रो रेल, अमूल मिल्क प्लांट, नोएडा में सैमसंग मोबाइल प्लांट जैसे तमाम निवेश हुए जो जमीन पर दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर कई मंत्री विदेशों की यात्रा कर वापस आए हैं। इसके साथ ही उन सभी लोगों ने वहां पर साइन हुए एमओयू को लेकर बताया है। ऐसा माना जा रहा है कि करोड़ों रुपए का निवेश राज्य में होने वाला है।
सीएम योगी भी कर चुके हैं निवेशकों से भेंट
बता दें कि एमएसएमई मंत्री राकेश सचान संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई से पचास हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों से भी शिष्टाचार भेंट कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक दल ने राज्य में विविध सेक्टरों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में सहभागिता के लिए उत्साह भी जताया। सीएम कहते है कि यह अत्यंत सुखद है कि आज यूपी का एक प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों, निवेशकों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर रहा है।
पीलीभीत में शादी से पहले प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, लड़के के परिजनों ने घटना को बताया ऑनर किलिंग