बरेली के हेडमास्टर पर महिला शिक्षिकों ने लगाया अश्लीलता का आरोप, विरोध करने पर की ऐसी हरकत

बरेली के सैदपुर प्राइमरी स्कूल में महिला शिक्षिकों ने अश्लीलता का आरोप लगाया है। जिसका विरोध करने पर हेडमास्टर ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दोनों के ही अपने-अपने आरोप है।

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां अश्लीलता स्कूल के हेडमास्टर करता है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि स्कूल के बच्चों के सामने ही ऐसी हरकतें की जाती। शहर के फरीदपुर के सैदपुर प्राइमरी स्कूल में मासूम बच्चों के सामने जो कुछ भी देखा शायद ही उसको कभी भूल पाएंगे। इस स्कूल की महिला शिक्षिकों ने हेडमास्टर पर अश्लील नजरिए से छिप छिपकर उनके वीडियो बनाता था। इसी का आरोप शिक्षिकों ने लगाया है। ऐसा आरोप लगात ही कुछ देर के लिए स्कूल जंग का मैदान बन गया। हेडमास्टर और महिला शिक्षिकों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि हेडमास्टर आपे से बाहर हो गए और शिक्षिकों से हाथापाई के बाद उन्हें पत्थर मारने शुरू कर दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हेडमास्टर और महिला शिक्षिकों के अपने-अपने आरोप
दरअसल फरीदपुर के सैदपुर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर खुर्शीद अली और यहां तैनात महिला शिक्षकों के अपने-अपने आरोप है। हेडमास्टर का कहना है कि महिला शिक्षका बच्चों को पढ़ाने के जगह लैपटॉप चलाती है। ऐसा करने के बाद कई बार चेतावनी भी दी लेकिन इसके बावजूद न आने पर वह अधिकारियों के सामने पेश करने के लिए वीडियो बना रहे थे जिस पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। तो वहीं दूसरी ओर महिला शिक्षिकों का आरोप है कि हेडमास्टर छिप-छिपकर वीडियो बनाते रहे हैं। इतना ही नहीं कई बार तो बच्चों और स्टाफ के सामने उनके साथ अशोभनीय हरकतें भी कर चुके हैं। इन शिक्षिकों के अनुसार गुरुवार को भी हेडमास्टर को छिपकर वीडियो बनाते देखा। इसका विरोध किया तो वह उग्र हो गए। उसके बाद उन्होंने गालीगलौज और हाथापाई शुरू कर दी।

Latest Videos

घटनाक्रम की वीडियो के साथ बीईओ को सौंपी शिकायत
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला शिक्षका द्वारा पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह यह कहते हुए अपने मोबाइल से हेडमास्टर का वीडियो बना रही है कि गांव वालों को भी पता चले कि करता क्या है बुड्ढा। तो वहीं दूसरी ओर हेडमास्टर यह कहते सुनाई दे रहें है कि तुम्हारा वीडियो बनाने के अलावा मेरे पास और कोई काम नहीं है क्या। स्कूल का माहौल गर्मागर्मी में बदल जाता है और अचानक हेडमास्टर शिक्षिका के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करते है और धमकी देते हैं कि रास्ते में मरवा दूंगा। स्टाफ की बीच-बचाव की कोशिशों के बीच शिक्षिका मोबाइल बचाकर वीडियो बनाती रहती है तो उस पर पत्थर फेंकने लगते हैं। स्कूल में मौजूद पुरुष स्टाफ ने उन्हें काबू में किया। इस घटना के बाद स्कूल के महिला और पुरुष शिक्षकों ने बीईओ शशांक शेखर मिश्रा को पूरी घटनाक्रम के वीडियो के साथ शिकायत सौंपी। जिसके बाद बीईओ ने बताया कि उन्होंने वीडियो को अपनी रिपोर्ट के साथ बीएसए को भेज दिया है। इस रिपोर्ट में स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, कहा- करती थी लड़ाई और नहीं बनाती थी खाना

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार