काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिसकी जानकारी बीएचयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एके सिंह ने दी है।
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिसकी जानकारी बीएचयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एके सिंह ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की परीक्षा का क्रम 15 जुलाई से आरंभ होगा और 10 अगस्त को परीक्षाओं का सिलसिला पूरा होगा।'
रजिस्ट्रार प्रोफेसर ने ट्वीट के जरिये दी जानकारी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा रजिस्ट्रार प्रोफेसर ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की परीक्षा का क्रम 15 जुलाई से आरंभ होगा और 10 अगस्त को परीक्षाओं का सिलसिला पूरा हो जायेगा। विषयवार तारीखों की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट http://nta.ac.in पर अपलोड की जा चुकी है।'
कोरोना की वजह से परीक्षा प्रणाली में हुआ परिवर्तन
बता दें कि कोरोना की वजह से पढ़ा को लेकर हर काफी कुच बदल गया है। फिर चाहे वो स्कूल का पेपर हों या फिर कॉलेज, एंट्रेंस एग्ज़ाम तक में भी फेरबदल करना पड़ा था। यहीं वजह है कि कोरोना काल के दौरान पूरे देश में परीक्षा की प्रणाली में परिवर्तन किया गया है। अब कोरोना खत्म होने के बाद धीर- धीरे सारी चीज़े पटरी पर आ रही है। इसी के देखते हुए अब यूनिवर्सिटी भी अपने एग्ज़ाम कंडक्ट करना शुरू कर दिया है।
अनुसूचित जाति के उत्थान, सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना आरंभ की जा रही है, जो अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान के माध्यम से देश भर में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्रों की स्थापना कर रहा है, जिनमें अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस योजना का शुभारंभ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हो रहा हैं ।
बीएचयू ने शुरू की विदेशी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद