कानपुर हिंसा: जेल से बाहर आते ही दूसरी साजिश में शामिल हो गए पीएफआई सदस्य, लापरवाह बना रहा खुफिया विभाग

कानपुर हिंसा के बाद खुफिया विभाग और एलआईयू की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस लापरवाही का खुलासा हो गया है। 

कानपुर: जनपद में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद खुफिया और एलआईयू की नाकामी जमकर उजागर हो रही है। मामले में पीएफआई के तीन और सदस्यों की गिरफ्तारी ने सभी को अचंभित कर दिया है। यह वही पीएफआई सदस्य हैं जो सवा दो साल पहले सीएए हिंसा में जेल भेजे गए थे। हैरान करने वाली बात यह है कि यह सदस्य जेल से छूटने के बाद दोबारा से बवाल और हिंसा की साजिश में शामिल हो गए। लेकिन इनको लेकर कोई भी भनक खुफिया विभाग या फिर एलआईयू को नहीं लगी। जबकि इन लोगों के बाहर निकलने के बाद उनकी गंभीर निगरानी की जानी चाहिए थी। इस तीनों की गिरफ्तारी के बाद खुफिया विभाग सवालों के घेरे में है।

तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल 
आपको बता दें कि बवाल की साजिश में पुलिस ने पीएफआई के तीन सदस्य मोहम्मद उमर, मोहम्मद नसीम और सैफुल्ला को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। चौंकाने वाला मामला यह है कि यह तीनों दिसंबर 2019 में हुई हिंसा के दौरान भी जेल भेजे गए थे। पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि बवाल में मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी लगातार इनके संपर्क में थी। उसी कड़ी के चलते पुलिस भी इन तक पहुंच सकी। यह सभी बाजार बंदी की साजिश में शामिल थे। 

Latest Videos

सामने आई खुफिया औऱ एलआईयू की ढिलाई 
पुलिस ने व्हाट्सऐफ चैट और मोबाइल नंबर की सीडीआर के जरिए इन सभी का खुलासा किया है। जिसके बाद मामले में सवाल खड़ा हो रहा है कि जब यह आरोपी जेल से छूटकर आए तो खुफिया या फिर एलआईयू ने इनकी निगरानी क्यों नहीं की। हालांकि मामले को लेकर कमिश्रर विजय सिंह मीना का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है कि खुफिया विभाग को बवाल की साजिश की जानकारी क्यों नहीं थी। इसकी जांच लगातार जारी है। माना जा रहा है कि कई अहम बिंदुओं पर जांच के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। 

लखनऊ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर व्यापारी से मांगी रंगदारी, मूसेवाला की तरह हत्या करने की दी धमकी

आगरा: पति ने हैवानियत की सारी हदे की पार, बेटियां पैदा होने पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा

काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र को कार्बन से मुक्त करने के लिए मंदिर प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh LIVE: संगम महा-आरती | आस्था, संस्कृति और एकता का संगम | Mahakumbh Mela 2025
महाकुंभ का दूसरा दिनः अमृत स्नान की सबसे सुंदर तस्वीरें, नागाओं का दिखा अलग रूप
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़े का अमृत स्नान
'हर-हर महादेव' अमृत स्नान के लिए निकली महिला साधु-Video । Mahakumbh 2025
'नंबर एक काम...' मप्र के भक्त ने महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर क्या कुछ कहा-सुनिए...