राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा यूपी से इन नेताओं के नाम का कर सकती है ऐलान, आज जारी हो सकती है लिस्ट

राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी आज अपने  राज्यसभा उम्मीदलारों की लिस्ट जारी कर सकती है।

लखनऊ: देश के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश के 11 सीटों पर चुनाव होने है। राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा को 7 और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को 3 सीटें मिलना तय मानी जा रही है। प्रदेश में भाजपा गठबंधन के 273 और सपा के 125 विधायक हैं। इसके अलावा जनसत्ता दल और कांग्रेस के दो-दो और बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक है।

4 से 5 नाम यूपी से होनें की उम्मीद
राजनीतिक गलियारों मेम ये चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी में सपा छोड़कर आए पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल, भाजपा के मौजूदा राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ,जफर इस्लाम और जयप्रकाश निषाद को फिर से राज्यसभा का टिकट मिल सकता है। पार्टी सूत्रों के मतुाबिक उनके नाम पर कोर कमेटी ने भी मुहर लगा दिया है। राज्यसभा चुनाव में पार्टी 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इनमें चार से पांच नाम यूपी से होंगे, जबकि तीन से चार उम्मीदवार दिल्ली दरबार तय करेगा।

Latest Videos

कुछ विधायक दे सकते है भाजपा को समर्थन
इस पर अभी सूत्रो के हवाले के फिलहाल यही खबर सामने आ रही है कि सराजा भैया के जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है. वहीं कांग्रेस और बसपा के किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने से दोनों दल चुनाव से बाहर रह सकते हैं. भाजपा के पास 273 विधायक हैं. ऐसे में उन्हें प्रथम और द्वितीय वरीयता क्रम के मतदान के आधार पर 8 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी. सपा के पास 125 विधायक हैं। इस आधार पर उसे 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

आज आ सकती है भाजपा के नामों की लिस्ट
 राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की एक बैठक भी हो चुकी है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद थे। यह बैठक मुख्यमंत्री के 5 कालिदास मार्ग पर हुई थी।बैठक के बाद कहा जा रहा है कि आज या कल भाजपा की सूची आ सकती है।

मंदिर निर्माण से पहले 40 वैदिक विद्वानों ने शुरू किया गर्भगृह का शिलापूजन, CM योगी यजमान बनकर करेंगे पूजा

उत्तराखंड के चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी, बोले- इस बार चंपावत रचेगा इतिहास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल