यूपी चुनाव के बीच BJP प्रत्याशी के वायरल वीडियो पर लगा एडिटिंग का आरोप, प्रत्याशी की टीम ने दर्ज कराई FIR

 किदवई विधानसभा के प्रत्याशी महेश त्रिवेदी के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो ये बोलते दिख रहें है कि आतताई, ताकत का दुरुपयोग करने वालों और एकतरफा बात करने वालों को लाठी-डंडे, चप्पलो से पीटना लेकिन बस गोली नहीं मरना, बाकी सब देख लेंगे हम। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 5:53 AM IST / Updated: Feb 07 2022, 11:30 AM IST

कानपुर: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने मुहाने पर हैं। हर कोई चुनावी तैयारियों को धर देने में लगा है पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहा है। कोई जुबानी जंग लड़ रहा है तो किसी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। रोज नए-नए चुनावी मुद्दे उठाए जा रहे हैं। इन्हीं सब के बीच किदवई विधानसभा के प्रत्याशी महेश त्रिवेदी के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो ये बोलते दिख रहें है कि आतताई, ताकत का दुरुपयोग करने वालों और एकतरफा बात करने वालों को लाठी-डंडे, चप्पलो से पीटना लेकिन  बस गोली नहीं मरना, बाकी सब देख लेंगे हम। 

वहीं दूसरे वीडियो में  एक कार्यक्रम के दौरान प्रत्याशी ने कहा कि दरवाजे-दरवाजे महेश घूमें तो ये असंभव है, आप चाहे वोट करो या न करो...। इस वायरल वीडियो को लेकर पब्लिक और पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी है।

Latest Videos

संचालन समिति के सदस्य ने दर्ज कराई  FIR
इन वायरल वीडियो के बाद किदवई नगर विधानसभा के प्रत्याशी की संचालन समिति के सदस्य गौरव बाजपेई ने कहा है कि वीडियो एडिट करके  उनके प्रत्याशी की छवि धूमिल की जा रही है उनके चुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए बीते दिनों उनके प्रत्याशी के प्रचार और जनसंपर्क के दौरान भाषण व बयान का वीडियो बनाकर उसे एडिट कर गलत तरह से इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल किया गया। जिसके चलते किदईनगर थाने में 250 अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ आइटी एक्ट, छवि धूमिल करने, मानहानि आदि धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फर्जी सीम कार्ड से किए गए वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार,किदवईनगर थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि मामले में 250 अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच की जा रही है। गौरव ने फर्जी आईडी के सिमकार्ड से वायरल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर दी उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी की छवि धूमिल करने के लिए अपराधिक षडयंत्र कर फर्जी आइडी पर सिमकार्ड लिए गए और उन नंबरों के जरिए करीब 250 मोबाइल धारकों ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए हैं।

पार्टी और पब्लिक में वायरल वीडियो से भारी आक्रोश
किदवई नगर विधानसभा में बीते 15 सालों से कांग्रेस का कब्जा था। 2017 में विधायक महेश त्रिवेदी ने मोदी लहर में कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर को भारी मतो से हराया था। इसके चलते BJP ने महेश त्रिवेदी पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया है।
किदवई नगर विधायक और भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, कहा- एकतरफा बात करने वालों को लाठी, डंडे, चप्पलों से पीटना

किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी के बिगड़े बोल, कहा- 'बोले नहीं जाऊंगा घर-घर वोट मांगने'

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts