किदवई नगर विधायक और भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, कहा- एकतरफा बात करने वालों को लाठी, डंडे, चप्पलों से पीटना
विधायक बोले- बस गोली नहीं मरना, बाकी सब देख लेंगे हम। किसी का न रहे दबाव, स्वतंत्र व्यवस्था रहे, भयमुक्त वातावरण बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में नही किया कोई पाप, अगर हो तो समाज सेवा से इस्तीफा दे दूंगा। राजनीत मेरा व्यापार नहीं, दलाली का मार्ग नहीं, राजनीति धर्म और कल्याण का मार्ग है।
Published : Jan 27 2022, 01:46 PM IST| Updated : Jan 27 2022, 01:52 PM IST कानपुर के किदवई नगर विधायक और भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतताइयों, ताकत का दुरुपयोग करने वालों और एकतरफा बात करने वालों को खुली धमकी दी है। उन्होंने लोगों से आतताई, ताकत का दुरुपयोग करने वालों और एकतरफा बात करने वालों को लाठी-डंडे, चप्पलो से पीटने की अपील की है। विधायक बोले- बस गोली नहीं मरना, बाकी सब देख लेंगे हम। किसी का न रहे दबाव, स्वतंत्र व्यवस्था रहे, भयमुक्त वातावरण बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में नही किया कोई पाप, अगर हो तो समाज सेवा से इस्तीफा दे दूंगा। राजनीत मेरा व्यापार नहीं, दलाली का मार्ग नहीं, राजनीति धर्म और कल्याण का मार्ग है।