हरदोई विधायक ने सीएम योगी से की डिमांड, कहा- पैरों में शक्ति के घुंघरु बांध दो, फिर चाल देख लो

Published : Jun 02, 2022, 09:27 AM IST
हरदोई विधायक ने सीएम योगी से की डिमांड, कहा- पैरों में शक्ति के घुंघरु बांध दो, फिर चाल देख लो

सार

हरदोई विधायक श्याम प्रकाश ने सीएम योगी आदित्यनाथ से विधायकों के पैरों को लिए शक्ति के घुंघरु की मांग की है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।   

हरदोई: अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने विधायक निधि बढ़ाकर पांच करोड़ किए जाने पर सीएम योगी को बधाई दी। हालांकि इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर फिर से कुछ ऐसा लिख दिया जो चर्चाओं में बना हुआ है। श्याम प्रकाश ने बधाई देने के साथ ही विधायकों के पैरों में सत्ता और शक्ति के घुंघरु बांध देने और फिर उनकी चाल देखने की बात लिखी। 

शक्ति के घुंघरु बांध चाल देखने की लिखी बात 
विधायक श्याम प्रकाश ने सीएम योगी की फोटो के साथ अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि पांच करने के लिए हार्दिक बधाई व आभार। इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान और महाभ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कुंछ अंकुश लगाने के लिए विधायकों के पैरों में कुछ सत्ता और शक्ति के घुंघरु बांध दो फिर उनकी भी चाल देख लो। 

 

अमृत सरोवर को लेकर भी उठाए थे सवाल
विधायक श्याम प्रकाश के द्वारा इससे पहले अमृत सरोवर को लेकर भी फेसबुक पर कमेंट किया गया था। उसमें अमृत सरोवर को लेकर सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाए गए थे। इसी के साथ सरकार की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के फ्लॉप होने के आसार बताए गए थे। फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उठाए गए सवाल में उन्होंने योजनाओं के फ्लाप होने का कारण सिस्टम का गलत होना लिखा था। इसी के साथ ही जिम्मेदारों के संज्ञान लेने को लेकर भी लिखा। विधायक अक्सर सोशल मीडिया पर टिप्पणियों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। ज्ञात हो कि विधायक उस दौरान भी चर्चा में आए थे जब वह भड़ायल ड्रेन पुल के शिलान्यास में पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने बयान में जनता से कहा कि जिसका खाया करो उसका बजाया करो, नमक हरामी न करना, इस बार तो एक काम करा दिया है, अगला काम अगले चुनाव के बाद बोलना।

उन्नाव में पोती के साथ कैसा रिश्ता निभा रहे दादा! मासूम को बीड़ी पिलाने के बाद दर-दर भटक रही मां

मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला

नोएडा में अपहरण करने के बाद लड़की के साथ की घिनौनी हरकत, पुलिस ने लिया एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए