यूपी चुनाव के लिए शिकोहाबाद में जेपी नड्डा ने किया जनसंपर्क, लोगों ने घरों की छत पर चढ़कर किया अभिवादन

यूपी के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद पहुंचे जेपी नड्डा ने जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर उनका अभिवादन किया। भाजपा पदाधिकारी कई दिनों से यहां तैयारियों में लगे हुए थे। यहां पहुंचकर जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 8:27 AM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के विधानसभा क्षेत्र शिकोहाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जब जनसंपर्क के लिए निकले तो समर्थकों की खासा भीड़ रही। बाजार भले ही बंद था लेकिन लोग घरों की छत पर चढ़कर उनका अभिवादन कर रहे थे।

इससे पहले जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों से मुलाकात की ओर पीएम के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना। उनके साथ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की भी मौजूदगी रही। जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर कहा कि पीएम मन की बात में राजनीति नहीं करते हैं सिर्फ युवाओं की बात करते हैं। 

गौरतलब है कि यूपी चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को शिकोहाबाद पहुंचे। उनके आगमन से पहले शनिवार को भाजपा पदाधिकारी पूरे दिन कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहे। यहां पहुंचकर जेपी नड्डा ने सबसे पहले पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद जनसंपर्क किया। 

विपक्षियों पर हमलावर जेपी नड्डा 
जेपी नड्डा ने इससे पहले विपक्षियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कुछ विरोधी जेल से पर्चा भर रहे हैं। ये इनकी पुरानी दोस्ती है जो ये तोड़ेंगे नहीं। वरना अखिलेश की क्या मजबूरी है कि इन्हें प्रत्याशी बनाया है। आधे जेल से चुनाव लड़ रहे हैं आधे बेल पर लड़ रहे हैं। 

 

Share this article
click me!