डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जनता ने पंचर कर दी समाजवादी पार्टी की साइकिल, यूपी चुनाव में न देखें ये सपने

Published : Jan 30, 2022, 01:37 PM IST
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जनता ने पंचर कर दी समाजवादी पार्टी की साइकिल, यूपी चुनाव में न देखें ये सपने

सार

यूपी चुनाव में भाजपा एक बार फिर 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए लगी हुई है। इसको लेकर लगातार प्रयास जारी हैं। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी की साइकिल को पंचर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यूपी चुनाव में मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना छोड़ दें। 

बरेली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतने के लिए लगी हुई है। इसी बीच बरेली के सिविल लाइंस स्थिति भाजपा कार्यालय पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस चुनाव में अगर विपक्षी दल अपनी 47 सीटें भी बचा लें तो बड़ी बात है। जनता ने समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर कर दिया है। 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश मुंगेरी लाल के हसीन सपने छोड़ दें। वह गुंडे और माफियाओं के दम पर सत्ता में आना चाहते हैं लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की डबल इंजन सरकार यूपी को विकास के शिखर की ओर बढ़ रही है। 

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा की जनहितकारी योजनाओं के बारे में भी जनता को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम आते थे। आज के समय में लोगों को भरपूर बिजली मिल रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त है। अखिलेश के सपने चकनाचूर हो चुके हैं। 

केशव मौर्य ने अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी के कार्यों व नेतृत्व को जो भी अच्छा मानता है वह जुड़ता है। यह जिम्मेदारी उनकी (अखिलेश यादव) है कि वह अपना परिवार संभालकर रखे। 

यूपी चुनाव : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद हुए अखिलेश पर हमलावर, कहा- 10 मार्च के बाद जेब में होगी टोपी और पोटली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ