BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- 'UP का बच्चा-बच्चा जानता है कि लाल टोपी वाले हैं गुंडे'

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करने सीतापुर जिले के अटल चौक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सपा के शहजादे कहते हैं कि ठोको ताल, पहचान हमारी टोपी लाल। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज बच्चा-बच्चा जानता है कि लाल टोपी वाला आदमी गुण्डा होता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 7:21 AM IST

सीतापुर: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (swatantra dev singh) रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई (atal bihari bajpai) की प्रतिमा का अनावरण करने सीतापुर जिले के अटल चौक (atal chauk) पहुंचे। वहां मौजूद सभा को संबोधित करते हुए एक तरफ तो उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के सुशासन की याद दिलाई। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि सपा (samajwadi party) के शहजादे कहते हैं कि ठोको ताल, पहचान हमारी टोपी लाल। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज बच्चा-बच्चा जानता है कि लाल टोपी वाला आदमी गुण्डा होता है।

2017 से पहले मां कहती थी सो जा वरना लाल टोपी वाले आ जाएंगे: स्वतंत्र देव सिंह
सपा शासन के कानून-व्यवस्था की दुर्दशा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले हर घर में माँ कहती थी कि बच्चों सो जाओ, वरना लाल टोपी वाले गुण्डे आ जाएंगे। महिलाओं के साथ बदसलूकी होती थी और सपा के मुखिया कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज योगी सरकार में यदि कोई बहन-बेटियों से बदसलूकी करता है तो वह सीधे जेल के अंदर जाता है या जमीन के अंदर।

अटल जी सुशासन के प्रथम पुरूष थे
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल विहारी बाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उन्होंने अंतिम सांस तक दलित, शोषित, वंचित समाज के लिए कार्य किया। अटल जी देश की एक धरोहर थे और अटल जी के विचारों के कारण ही भाजपा आज शीर्ष पर पहुंची है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई इस देश की मिट्टी की आत्मा में बसते हैं और मेरे जैसे कार्यकर्ताओं ने उनसे बहुत कुछ सीखा है। सिंह ने कहा कि पार्टी ने हमें बस देश और देश के लोगों की सेवा में हर क्षण समर्पित करना सिखाया है। जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है स्वतंत्र सिंह देव हर क्षण उनकी सेवा में हाजिर है। ये समर्पण हमने अटल जी से ही सीखा है। वह सिर्फ हमारे नेता ही नहीं थे वह मेरे जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के अभिभावक भी थे।

मोदी हैं तो मुमकिन है: स्वतंत्रदेव सिंह
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से इस देश ने वह दिन देखा है जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे। जब हमलोग धारा 370 हटाने के वादे को मैनिफेस्टो में लिखते थे तो सपा-कॉंग्रेस के लोग हंसते थे। लेकिन एक ही झटके में प्रधानमंत्री मोदी जी ने धारा 370 को इतिहास बना दिया। सिंह ने दोहराया कि मोदी हैं, तो मुमकिन है और 370 ही क्या, काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार, ऐतिहासिक राममंदिर का निर्माण, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि, लोगों के यहां मुफ्त में अनाज देना, पीएम फसल बीमा दिया। मैं क्या-क्या गिनाऊँ कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी मिलकर देश और प्रदेश का भाग्य बदल रहे हैं।

गुंडागर्दी और माफियावाद के दिन लौटाने का सपना न देखें अखिलेश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के पोस्टरों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के शहजादे कहते है कि ‘मैं आ रहा हूं’, मेरा उनसे सीधा सवाल है कि अब करने क्या आ रहे हो भाई? दोबारा गुंडो को लूटपाट और हत्या का लाइसेंस देने आ रहे हो? मुख़तार और अतीक अहमद के लिए नए महल बनाने आ रहे हो? प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य रोकने के लिए आ रहे हो? या फिर जिस जिन्ना की तारीफ के कसीदे पढ़ते हो, उसकी मूर्ति लगाने आ रहे हो? अखिलेश यादव प्रदेश में परिवारवाद लौटाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। सिंह ने कहा कि मैं ये बात साफ कर देना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की भूमि प्रदेश की जनता अब माफियावाद और परिवारवाद के कब्जे में दोबारा लौटने नहीं देगी। यूपी के अगले मुख्यमंत्री भी वही होंगे जो प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- रामलला को सालों टेंट में रखा, अब मंदिरों के लगा रहे चक्कर

स्वतंत्र देव सिंह बोले- BJP ने राम मंदिर बनवाया, इसलिए बीजेपी हिंदुओं की पार्टी

UP Election 2022 : चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका, 4 MLC सपा छोड़ BJP में गए

Share this article
click me!