मिशन यूपी के लिए बीजेपी का प्लान, 5 सितंबर से 403 सीटों के लिए कमान संभालेंगे योगी समेत सभी मंत्री

Published : Sep 03, 2021, 05:31 PM IST
मिशन यूपी के लिए बीजेपी का प्लान, 5 सितंबर से 403 सीटों के लिए कमान संभालेंगे योगी समेत सभी मंत्री

सार

प्रदेश महासचिव एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य मंत्रियों के साथ 5 सितंबर को सहारनपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

लखनऊ. राज्य में होने वाले विधानसभा को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 5 सितंबर से सभी 403 विधानसभा सीटों में एक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी। भाजपा के अनुसार, सम्मेलन 5 सितंबर को 17 में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मेट्रो शहरों और बाद में सभी 403 विधानसभा सीटों पर 6 से 20 सितंबर तक सम्मेलन किया जाएगा।

इसे भी पढे़ं-1984 सिख दंगा केस: सज्जन कुमार की जमानत याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आप स्पेशल नहीं हैं

भाजपा राज्य सरकार के किए गए कार्यों, उपलब्धियों और अन्य कल्याणकारी कार्यों पर चर्चा करने के लिए शिक्षकों, प्रोफेसरों, इंजीनियरों, डॉक्टरों और लेखकों जैसे समाज के बुद्धिजीवियों तक पहुंचेगी। प्रदेश महासचिव एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अभियान के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य मंत्रियों के साथ 5 सितंबर को सहारनपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

इसे भी पढ़ें- ट्रोलर से परेशान हुई महिला पुलिसकर्मी ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया में शेयर किया था 'रंगबाजी' का वीडियो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 403 विधानसभा सीटों में से 325 सीटें जीती थीं। समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों ने 54 सीटें जीतीं थी जबकि बसपा ने 19 सीटें जीतीं और अन्य ने 5 सीटें जीतीं। इन सम्मेलनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल के अलावा प्रदेश और केंद्र के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात
हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट