योगी सरकार का फैसला: यूपी में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य, ऑर्डर जारी

बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को इस आशय का एक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को भी खोल दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2021 5:02 AM IST

लखनऊ. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से स्कूल खुल गए हैं। बच्चों का ध्यान रखते हुए यूपी सरकार ने नया आदेश जारी किया है। अब यूपी में सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी कर दिया है। इसके लिए ऑर्डर भी निकाला जा चुका है।

 

नए ऑर्डर के अनुसार, सभी शिक्षकों और स्कूल शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य  है। वहीं, शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में अभी तक करीब 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इसे भी पढे़ं-  वृंदावन में फूल बेच रही थी महिला, ऐसा क्या हुआ कि इसे लेने पहुंच गई छत्तीसगढ़ की पुलिस, चौंकाने वाला मामला

यूपी में स्कूल खोल तो दिए गए हैं, लेकिन कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ है और तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। इस वजह से कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देशों के मुताबिक अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना होगा।

इसे भी पढे़ं- सितंबर के आखिर में राजस्थान जाएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व CJI से मुलाकात पर सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स

बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को इस आशय का एक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को भी खोल दिया गया है। इसके लिए कड़ी गाइडलाइंस भी बनाई गई हैं हालांकि स्‍कूलों में छात्रों की उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया गया है। 
 

Share this article
click me!