मोदी-योगी के नेतृत्व में होगा यूपी चुनाव, भाजपा ने दो पार्टियों के साथ किया गठबंधन का ऐलान

धर्मेंद प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा- उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल भी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगा। 

लखनऊ. उत्तरप्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक गठजोड़ शुरू हो गया है। चुनाव से पहले भाजपा ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है। केन्द्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- भाजपा का निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है। हम 2022 का विधानसभा चुनाव और ताकत के साथ मिलकर लड़ेंगे। हालांकि निषाद पार्टी में भाजपा में विलय से इंकार करते हुए कहा कि वो अपने सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगी।

 

Latest Videos

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद शुक्रवार को लखनऊ में बीजेपी दफ़्तर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी का  विलय नहीं करेंगे, निषाद पार्टी अलग से अपने पार्टी चिन्ह से चुनाव लड़ेगी लेकिन भाजपा के साथ हमारा गठबंधन है।

 

 

क्या कहा धर्मेंद प्रधान ने
मीडिया को संबोधित करते हुए धर्मेंद प्रधान ने कहा- उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल भी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगा। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा-बीजेपी 2022 का विधानसभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी।

इसे भी पढे़ं-  नरेंद्र गिरी Suicide Mystery: मौत के दिन आखिर 2 बिल्डरों ने महंत को क्यों किया था कॉल; CBI खंगाल रही CDR

निषाद वोटर्स पर फोकस
बीजेपी के साथ गठबंधन का एलान कर चुके निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद रथ यात्रा निकालकर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं। निषाद समुदाय में अच्छी पकड़ रखने वाले संजय निषाद बीजेपी के साथ मिलकर निषाद समुदाय को जोड़ने में जुटे हैं। जिसके चलते उन्होंने निषाद आरक्षण उत्थान रथ यात्रा की शुरुआत की है। हीं, बीजेपी का भी फोकस आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद वोटर्स पर है।

इसे भी पढ़ें-  रस्सी के 3 टुकड़े और शव जमीन पर: नरेंद्र गिरि की मौत का वीडियो आया सामने, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें

कहां कितने फीसदी निषाद वोटर्स
पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके में निषाद समुदाय की बड़ी आबादी है। निषाद, केवट, मल्लाह, बेलदार और बिंद बिरादरियों को निषाद पार्टी का वोटर माना जाता है। वहीं, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, जौनपुर, संत कबीरनगर, बलिया, भदोही और वाराणसी समेत 16 जिलों में निषाद समुदाय के वोट जीत-हार में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। यूपी में करीब 18 फीसदी निषाद वोटर्स की आबादी मानी जाती है।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी