
बरेली: यूपी के बरेली में नुपुर शर्मा का आपत्तिजनक फोटो बनाकर वाट्सएप स्टेटस लगाना भूड़ के रहने वाले रेहान को मंहगा पड़ गया है। रेहान पर भाजपा पार्षद शालिनी जौहरी समेत कई हिंदू संगठनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को पलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कई शहरों में हुई हिंसा
भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हिंसा हुई, लेकिन बरेली में पुलिस प्रशासन की सख्ती के बीच सौहार्द्र कायम रहा, लेकिन उसके बाद भी एक युवक की कीरस्तानी सामने आई है। बता दें कि भूड़ के रहने वाले रेहान नाम के युवक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर नुपूर शर्मा के चित्र के साथ आपत्तिजनक चित्रण कर फोटो लगाया था। जिसके बाद उससे आहत महिलाएं और पुरुष आरोपी युवक के खिलाफ थाने में एकत्र हो गए और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
भाजपा पार्षद शालिनी जौहरी ने बताया कि नुपूर शर्मा के चित्र के साथ आपत्तिजनक चित्रण करते हुए अपने स्टेटस लगाकर महिलाओं को ठेस पहुंचाई है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला इकाई, ब्राह्मण सभा की महिला इकाई, राष्ट्रीय स्वयं सेविका समिति समेत तमाम संगठनों ने विरोध जताया है। प्रेमनगर थाने में रेहान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने और धर्म का अपमान करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। रविवार को पुलिस ने आरोपित रेहान को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर दयाशंकर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और मामले के पीछे का सच जानने की भी पूरी कोशिश की जायेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।