विधान परिषद चुनाव में काशी से बृजेश सिं‍ह ने नामांकन पत्र लिया वापस, पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह लड़ेंगी चुनाव

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से चर्चित MLC बृजेश सिंह का नामांकन पत्र गुरुवार को वापस हो गया है। इसकी वजह से अब उनकी पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में निर्दल प्रत्‍याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। बृजेश सिंह की ओर से नाम वापसी होने के साथ ही चुनाव में तीन प्रत्याशी ही शेष बचे हैं। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए तो दूसरी ओर विधान परिषद चुनाव की तैयारियां जोरो से चलने लगी। लेकिन कई पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया तो किसी का जांच के दौरान कोई कमी होने की वजह से खारिज कर दिया गया। इसी कड़ी में एमएलसी क्षेत्र वाराणसी में चुनाव के लिए बृजेश सिंह ने अपना नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिसके बाद से अब उनकी पत्नी अन्‍नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में निर्दल प्रत्‍याशी के तौर पर अब चुनाव लड़ेंगी। 24 मार्च यानी गुरुवार को बृजेश सिंह की ओर से नाम वापसी होने के साथ ही चुनाव में तीन प्रत्याशी ही शेष बचे हैं। 

पूर्व विधायक अन्नपूर्णा सिंह उतरेंगी मैदान में
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से चर्चित MLC बृजेश सिंह का नामांकन पत्र गुरुवार को वापस हो गया है। दोनों ने साथ में ही नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन अब उनकी पत्नी व पूर्व विधायक अन्नपूर्णा सिंह ही चुनाव मैदान में रहेंगी। नामांकन दाखिल होने के बाद से ही इस बात की चर्चा होती रही कि आखिर पति और पत्‍नी में कौन चुनाव मैदान में उतरेगा। अब बृजेश सिंह के नाम वापसी के बाद से इस प्रकरण से पर्दा आखिरकार उठ ही गया। 

Latest Videos

काशी के निर्वाचन क्षेत्र में यह जिले है शामिल
वाराणसी में प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, भदोही व चंदौली जिला शामिल है। इन तीनो जिले के ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पार्षद के अलावा सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य वोटिंग करते है। मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है। आयोग की ओर से निर्धारित तिथि के तहत नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को, पर्चा वापसी 23 मार्च को निर्धारित है। इसी क्रम में 9 अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी। 

22 मार्च तक हुए थे 6 सीटों पर नामांकन
निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया था कि 35 प्राधिकारी क्षेत्र को पहले दो भागों में बांटकर चुनाव कराया जाना प्रस्तावित था। लेकिन साथ में विधानसभा चुनाव भी चल रहा था इसी वजह से तारीखों में संशोधन कर दिया गया था। चूंकि पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसलिए उसे आगे जारी रखा जा रहा है। इसके अलावा बाकी की छह सीटों पर यानी गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया के लिए 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। सभी 35 निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों के लिए मतदान 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक होगा और मतगणना 12 अप्रैल को होगी।

यूपी परिषद चुनाव में बृजेश सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा ने किया नामांकन, एमएलसी सीट के लिए शुरू है प्रक्रिया

यूपी में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी आदित्यनाथ, भाजपा गठबंधन की बैठक के बाद शुरू होगा कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh