बसपा से निकाले गए 11 विधायक बनाएंगे नई पार्टी, एक विधायक की जरूरत

यूपी में दल-बदल कानून लागू है। इस कानून के अनुसार अगर कोई विधायक अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन करता है तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा। फिर से चुनाव लड़कर विधानसभा आना होगा। इस कानून के तहत किसी भी दल के अगर दो-तिहाई विधायक एक साथ पार्टी छोड़ते हैं तो उनका चुनाव रद्द नहीं होगा.

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2021 11:20 AM IST

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव अगले साल है लेकिन सूबे का सियासी तापमान अभी से बढ़ना शुरू हो चुका है। बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए विधायक अब अपनी नई पार्टी बनाने की सोच रहे हैं। किसी दल में जाने की बजाय ये अपनी पार्टी बनाएंगे। हालांकि, विधानसभा में अलग दल के रुप में मान्यता के लिए इनको बसपा से ही एक विधायक की जरूरत है। 

बागी विधायक असलम राईनी ने कहा लालजी वर्मा होंगे नेता

Latest Videos

बसपा से निकाले गए विधायक असलम राईनी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए सभी 11 विधायक मिलकर एक अलग पार्टी बनाएंगे। विधानसभा में दल के रुप में मान्यता के लिए एक और बसपा विधायक की जरूरत है। राईनी ने बताया कि नए दल के नेता लालजी वर्मा होंगे। वह पार्टी का नाम व अन्य चीजों को डिसाइड करेंगे। 

यह भी पढ़ेंः जितिन प्रसाद के बाद अब किसकी बारीः क्या बाकी बचे असंतुष्टों को मना पाएगी कांग्रेस?

यूपी में है दलबदल कानून

यूपी में दल-बदल कानून लागू है। इस कानून के अनुसार अगर कोई विधायक अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन करता है तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा। फिर से चुनाव लड़कर विधानसभा आना होगा। इस कानून के तहत किसी भी दल के अगर दो-तिहाई विधायक एक साथ पार्टी छोड़ते हैं तो उनका चुनाव रद्द नहीं होगा और उसे फिर चुनाव लड़कर नहीं आना होगा। यही नहीं अगर किसी पार्टी ने विधायक को निलंबित या निष्कासित कर दिया है तो भी दो-तिहाई संख्या होने पर ही अलग दल के रुप में मान्यता विधानसभा सदन में भी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ेंः  क्यों विश्वास के संकट से जूझ रही बसपाः चार साल में बदले गए चार प्रदेश अध्यक्ष, निकाले 12 विधायक

बसपा से निकाले गए विधायक

रामवीर उपाध्याय (सादाबाद-हाथरस)
अनिल सिंह (पुरवा-उन्नाव)
सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर)
वंदना सिंह ( सगड़ी-आजमगढ़)
असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)
असलम अली (धौलाना-हापुड़) 
मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद)
हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज)
हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर)
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली
रामअचल राजभर
लालजी वर्मा

बसपा में ये विधायक बचे हैं

मुख्तार अंसारी
विनय शंकर तिवारी
उमाशंकर सिंह
सुखदेव राजभर
श्याम सुंदर शर्मा 
आजाद अरिमर्दन

यह भी पढ़ेंः भारत में बच्चों के लिए तैयार हो रही यह दो वैक्सीन, नेजल वैक्सीन भी बच्चों के लिए सेफ
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan