बसपा के पास इस समय उम्मीदवारों की कतार है और एक-एक सीट पर कई-कई उम्मीदवार लाइन में है, जबकि दूसरे दलों के पास उम्मीदवार तक पूरे नहीं है। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा सभी दलों की पार्टी है और खासतौर से ब्राह्मण वर्ग इस बार बसपा को सपोर्ट कर रहा है। यही कारण है कि 2007 की तरह सोशल इंजीनियरिंग भी जिसे कहा जाता है बसपा सुप्रीमो वही कर रही हैं और 2007 जैसे ही परिणाम इस चुनाव में आने वाले हैं इसके लिए विभिन्न सीटों पर उनकी तैयारी हो चुकी है।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSp) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा (Satish chandra Mishra) ने पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान अपने दल की योजना को मीडिया से साझा किया। सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मैं भी विधानसभा के चुनावी मैदान में नहीं उतरूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी 403 सीट पर लड़ेगें।
लड़ने नहीं बल्कि लड़वाने का काम करेंगी मायावती
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मैं राजयसभा में हूं और बहन मायावती 5 राज्यों में पार्टी को चुनाव लड़वाएंगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर ऐसी अटकलें हैं कि ये दोनों विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसी के बाद इस बात को लेकर भी अटकलें थीं कि मायावती भी उसी राह पर चल सकती हैं, मगर अब साफ हो गया है कि मायावती हर बार की तरह इस बार भी चुनाव नहीं लड़ेंगी।
बसपा के पास इस समय उम्मीदवारों की कतार है और एक-एक सीट पर कई-कई उम्मीदवार लाइन में है, जबकि दूसरे दलों के पास उम्मीदवार तक पूरे नहीं है। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा सभी दलों की पार्टी है और खासतौर से ब्राह्मण वर्ग इस बार बसपा को सपोर्ट कर रहा है। यही कारण है कि 2007 की तरह सोशल इंजीनियरिंग भी जिसे कहा जाता है बसपा सुप्रीमो वही कर रही हैं और 2007 जैसे ही परिणाम इस चुनाव में आने वाले हैं इसके लिए विभिन्न सीटों पर उनकी तैयारी हो चुकी है।
बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनाव लड़ने नहीं बल्कि लड़वाने का काम करेंगी। मैं भी यूपी विधान सभा का चुनाव नहीं लडूंगा। मेरी पत्नी कल्पना मिश्रा और मेरा बेटा कपिल मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेगा। मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रहे हैं। चुनाव से पहले और ना ही बाद में किसी के साथ बीएसपी का गठबंधन होगा।
BJP की बैठक के बाद राधा मोहन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस एमएलसी ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र