BJP की बैठक के बाद राधा मोहन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस एमएलसी ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

Published : Jan 11, 2022, 01:13 PM ISTUpdated : Jan 11, 2022, 01:14 PM IST
BJP की  बैठक के बाद राधा मोहन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस एमएलसी ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

सार

राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। इसके साथ ही सिंह ने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच जरूर करवा लें।  

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना (Corona) अपने पांव तेजी से पसार रहा है। फरवरी में चुनाव होने हैं जिसकी तैयारियां तेजी से हो रहीं हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच लगातार बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। चुनाव आयोग (EC) ने फिलहाल के लिए भीड़ इकट्टा करने वाले हर कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। जिसके चलते अभी कोई भी पार्टी चुनावी भीड़ एकत्रित नहीं कर रही है। लेकिन फिर भी लगातार चुनावी बड़े चेहरे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। रक्षा मंत्री और लखनऊ से बीजेपी (BJP) सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बाद अब बीजेपी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha mohan singh) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। इसके साथ ही सिंह ने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच जरूर करवा लें।

आपको बता दें कि सोमवार को लखनऊ में बीजेपी की चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई थी जिसमें राधा मोहन सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath) तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) भी शामिल हुए 

सपा नेता ने की एफआईआर की मांग
आज से भाजपा का घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ है जिसे लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर निशाना साधा है।  सपा नेता सुनील यादव (Sunil Yadav) ने कहा कि कल जो बीजेपी की बैठक हुई है, उसमें कई लोग करोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके बावजूद जो लोग उस मीटिंग में थे वो घर-घर कोरोनावायरस बांट रहे हैं। क्या उनपर एफआईआर नहीं होनी चाहिए।  सपा नेता ने कहा कि बीजेपी के जो लोग बैठक के बाद भी जनता के बीच अभी घूम रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।

 दीपक सिंह ने की जनसंपर्क अभियान रोकने की मांग
 कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह (Cogress MLC Deepak Singh) ने लिखा पत्र लिखा है और भाजपा पर कोरोना फैलाने का लगाया आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार 10 जनवरी को भाजपा के पार्टी कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह शामिल हुए। इस बैठक के बाद ही वो कोरोना पॉजीटिव हुए। अगर भाजपा का यह घर घर जनसंपर्क अभियान नहीं रोंका गया तो यह घर-घर कोरोना वायरस फैलाओ अभियान साबित हो सकता है। आपको बता दे इस बैठक में 24 लोग शामिल हुए उसके बावजूद सभी लोग खुद को क्वारेंटिन के बजाय अभी भी चुनाव प्रचार में लगे हुए है ।

आज से फिर जमीन पर उतरेगी BJP, 6 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों से मिलेंगे भाजपा नेता
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल