बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी के रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा को मिली हार पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही मायावती ने मुस्लिम समाज से सपा को समर्थन किए जाने पर विचार किए जाने की बात कही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर सपा की हार पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। इससे पहले भी मायावती कई बार कह चुकी हैं कि सपा भाजपा का सामना करने में असमर्थ है। वहीं उन्होंने रामपुर में सपा के हार जाने पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मुसलमानों को सपा समर्थन करने पर विचार करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा को मिली हार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं ये सपा और भाजपा की मिलीभगत तो नहीं है।
मायावती ने मुस्लिम समाज से की ये अपील
मायावती ने ट्वीट पर सपा पर निशाना साधते हुए कहा "यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत हुई, लेकिन रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है।" इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि रामपुर में हुई हार के बारे में खासकर मुस्लिम समाज को अधिक चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है। जिससे कि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। वहीं उन्होंने खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा को मिली हार पर सवाल उठाया है।
आजम के किले में भाजपा ने खिलाया कमल
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की खतौली विधानसभा की सीट पर मिली हार को लेकर भी काफी संदेह बना हुआ है। यह सोचने वाली बात है। बता दें कि रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी और आजम खां के करीबी आसिम रजा को हार का सामना करना पड़ा है। रामपुर को आजम खान का सबसे मजबूत किला माना जाता है। जिस पर भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने बड़ी जीत हासिल की है। आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब भाजपा ने रामपुर में जीत दर्ज की है। वहीं रामपुर की जनता ने आजम के करीबी आसिम रजा को सिरे से नकार दिया।
लखनऊ में टहलने के लिए घर से निकली महिला पर 7 कुत्तों का अटैक, पूरी बॉडी को नोंचा डाला