यूपी चुनाव 2022: बसपा नेता अकीलुर्रहमान पत्नी और समर्थकों के साथ रालोद में हुए शामिल

बसपा नेता अकीलुर्रहमान ने रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान उनकी पत्नी और अन्य समर्थक भी उनके साथ में मौजूद रहें। रालोद की सदस्यता लेने वाले ज्यादातर लोगों को पहले ही बसपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि रालोद में आने के बाद सपा-रालोद गठबंधन को फायदा जरूर होगा। 

लखनऊ: मंत्री और दो बार बसपा से विधायक रह चुके अकीलुर्रहमान (Akilur Rahman) ने अपनी पत्नी नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष तरन्नुम अकील तथा बसपा में सेक्टर तथा जिला व विधानसभा क्षेत्र में पदों पर रहे कई लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली। गौर करने वाली बात यह है कि इन सभी को बसपा ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि जानकार मानते हैं कि अकीलुर्रहमान के रालोद में जाने से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा-रालोद गठबंधन को फायदा जरूर पहुंचेगा। 

2002 और 2007 में चुनाव जीतकर बने विधायक 
बहुजन समाज पार्टी से अकीलुर्रहमान खां (Akilur Rahman) वर्ष 2002 और 2007 में लगातार दो बार चुनाव जीतकर बहजोई से विधायक बने। हालांकि परिसीमन के बाद बहजोई सीट असमोली के रूप में सामने आई। परिसीमन के बाद जब 2012 में चुनाव हुआ तो अकीलुर्रहमान दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद 2017 चुनाव में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इस बीच 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने किस्मत आजमाई। इस दौरान वह 252640 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहें। 

Latest Videos

अकीलुर्रहमान के साथ ही कई अन्य लोगों ने भी बसपा छोड़कर रालोद की सदस्यता ली। सभी ने कहा कि अब रालोद को मजबूत करना ही उनका उद्देश्य है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News