Inside story : लघु फिल्म बताएगी विकास का काशी मॉडल, बदलते बनारस पर भाजपा नेता ने तैयार की लघु फिल्म

Published : Jan 25, 2022, 06:14 PM IST
Inside story : लघु फिल्म बताएगी विकास का काशी मॉडल, बदलते बनारस पर भाजपा नेता ने तैयार की लघु फिल्म

सार

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी करोना चलते के चलते रैलियों और सभाओं पर रोक है। ऐसे में जनता के बीच विकास कार्यों को लेकर के डिजिटल माध्यम से वर्चुअल माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबके बीच में तमाम विकास कार्यों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि लोग विकास के काशी मॉडल को देख सकें कि किस तरह से पिछले सात सालों में परम्पराओं की उंगली पकडकर काशी आधुनिकता की ओर बढ चली है।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
यूपी चुनाव में काशी के "विकास माॅडल" को लेकर खूब चर्चा हो रही है। प्रचार-प्रसार के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता काशी माडल को जनता के सामने रख रहे। लेकिन चुनाव आयोग के रैलियों-सभाओं पर रोक के चलते बीजेपी अब लघु वीडियो फिल्म के जरिए काशी माडल को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी की है। सोमवार को इस लघु फिल्म की वर्चुअल लांचिंग भाजपा के जिला कार्यालय रोहनियां में किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाअध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जिले के पदाधिकारियों आईटी सोशल मीडिया टीम के साथ के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता भी वर्चुअल जुड़े रहे।

क्या है लघु फिल्म में 
यह लघु फिल्म भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्र ने तैयार किया है। छह मिनट की इस लघु वीडियो फिल्म में यह दर्शाया गया है कि जहां गंगा अपने आंचल को उत्तरायण समेटती हों। शिव हर किसी को मोक्ष देते हों। कबीर, तुलसी, रैदास की वाणी धर्म के आर पार जाती हो। जो नगरी पूरी दुनिया में सांस्कतिक धारा बहाती हो। भोले शंकर के ऋिशुल पर बसी नगरी काशी ने सदियों से इतिहास के पन्ने को पलटते देखा है। कई नायक आए और चले गए, लेकिन काशी जस की तस रही। 21वीं सदी में एक ऐसा महानायक आया जो जिसे खुद मां गंगा ने शायद इसी से बुलाया था कि उसकी प्रिय काशी में आधुनिकता की ऐसी बयार बहे जो परम्परा की उंगली पकडकर दो कदम आगे बढ सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी करोना चलते के चलते रैलियों और सभाओं पर रोक है। ऐसे में जनता के बीच विकास कार्यों को लेकर के डिजिटल माध्यम से वर्चुअल माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबके बीच में तमाम विकास कार्यों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि लोग विकास के काशी मॉडल को देख सकें कि किस तरह से पिछले सात सालों में परम्पराओं की उंगली पकडकर काशी आधुनिकता की ओर बढ चली है।

 लघु फिल्म तैयार करने वाले जिला भाजपा मीडिया सह- प्रभारी अरविंद मिश्र का कहना है कि श्री काशी विश्वनाथ कारीडोर, रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मेडिकल हब बनती काशी, टेड फैसिलिटी सेंटर, हाइवे परियोजना, Vस्वक्ष्छता, गंगाघाट, पेरिसेबल कार्गो, जलपरिवहन परियोजना समेत जितने भी विकास कार्य हुए हैं उन सभी पर डिजिटल विकास यात्रा के जरिए चर्चा की जाएगी। काशी के ज्योतिषाचार्य एवं प्रकांड विद्वान डॉ अनुपम शुक्ला मुन्ना गुरुजी के साथ 11 आचार्यों ने मंत्र उच्चार एवं शंखनाद के साथ यात्रा का शुभारंभ किया।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर