सपा पर मायावती का निशाना, कहा- बीएसपी से गठबंधन के बाद जीत सके 5 सीटें, मुझे कैसे बनाएंगे पीएम

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीते लोकसभा चुनाव में सपा ने बसपा के साथ गठबंधन कर 5 सीटे जीती थीं। वह कैसे मुझे पीएम बना पाएंगे?

Gaurav Shukla | Published : Apr 29, 2022 3:43 AM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने यह हमला ट्वीट के जरिए बोला है। मायावती ने ट्वीटर पर लिखा कि सपा मुखिया बीएसपी से गठबंधन के बाद भी यूपी में 5 सीटें ही जीत सके थे। इसे में वह बीएसपी की मुखिया को किस तरह से पीएम बना पाएंगे। उनको ऐसे बचकाने बयान देना बंद कर देना चाहिए। इससे पहले भी मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने एक दिन पहले गुरुवार को ही प्रेस वार्ता के माध्यम से सपा पर हमला बोला था। इसके अगले ही दिन उन्होंने एक बार फिर उन्होंने यह हमला ट्वीट के माध्यम से बोला। 

5 सीटे ही जीत सकी थी समाजवादी पार्टी
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं? इसके साथ ही, जो पिछले हुये लोकसभा आमचुनाव में, बी.एस.पी. से गठबन्धन करके भी, यहाँ खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बी.एस.पी. की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिये।

Latest Videos

 

नहीं पूरा होगा सपा का ये सपना
बसपा सुप्रीमो ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि,  साथ ही, मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूँ। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है। 

 

मायावती ने कहा सपा और बीजेपी ने दिया चुनाव को हिंदू-मुस्लिम रंग 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा था कि इस बार उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में BSP को सत्ता में आने से रोकने के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने ही मिलकर इस चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया था। इसी के चलते बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई। इसके लिए समाजवादी पार्टी ही जिम्मेदार है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की खराब हालत के लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं। वह विदेश भागने की फिराक में थे। सपा के लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

मायावती बोलीं- पीएम और फिर से बन सकती हूं यूपी की सीएम, लेकिन मैं इस पद का सपना नहीं देखती

प्रयागराज: बाइक से आए बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या की

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts