सपा पर मायावती का निशाना, कहा- बीएसपी से गठबंधन के बाद जीत सके 5 सीटें, मुझे कैसे बनाएंगे पीएम

Published : Apr 29, 2022, 09:13 AM IST
सपा पर मायावती का निशाना, कहा- बीएसपी से गठबंधन के बाद जीत सके 5 सीटें, मुझे कैसे बनाएंगे पीएम

सार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीते लोकसभा चुनाव में सपा ने बसपा के साथ गठबंधन कर 5 सीटे जीती थीं। वह कैसे मुझे पीएम बना पाएंगे?

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने यह हमला ट्वीट के जरिए बोला है। मायावती ने ट्वीटर पर लिखा कि सपा मुखिया बीएसपी से गठबंधन के बाद भी यूपी में 5 सीटें ही जीत सके थे। इसे में वह बीएसपी की मुखिया को किस तरह से पीएम बना पाएंगे। उनको ऐसे बचकाने बयान देना बंद कर देना चाहिए। इससे पहले भी मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने एक दिन पहले गुरुवार को ही प्रेस वार्ता के माध्यम से सपा पर हमला बोला था। इसके अगले ही दिन उन्होंने एक बार फिर उन्होंने यह हमला ट्वीट के माध्यम से बोला। 

5 सीटे ही जीत सकी थी समाजवादी पार्टी
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं? इसके साथ ही, जो पिछले हुये लोकसभा आमचुनाव में, बी.एस.पी. से गठबन्धन करके भी, यहाँ खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बी.एस.पी. की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिये।

 

नहीं पूरा होगा सपा का ये सपना
बसपा सुप्रीमो ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि,  साथ ही, मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूँ। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है। 

 

मायावती ने कहा सपा और बीजेपी ने दिया चुनाव को हिंदू-मुस्लिम रंग 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा था कि इस बार उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में BSP को सत्ता में आने से रोकने के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने ही मिलकर इस चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया था। इसी के चलते बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई। इसके लिए समाजवादी पार्टी ही जिम्मेदार है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की खराब हालत के लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं। वह विदेश भागने की फिराक में थे। सपा के लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

मायावती बोलीं- पीएम और फिर से बन सकती हूं यूपी की सीएम, लेकिन मैं इस पद का सपना नहीं देखती

प्रयागराज: बाइक से आए बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या की

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर