सार
प्रयागराज में भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक बच्चों को लेने के लिए स्कूल गया हुआ था इसी बीच यह वारदात सामने आई। मामले में पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्रयागराज: नैनी कोतवाली अंतर्गत गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। जिस युवक की हत्या हुई है वह भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा भाई है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के साथ ही नैनी पुलिस के साथ सीओ करछना और एसपी यमुनापार भी मौके पर जाकर छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस मामले में हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। प्रथमा दृष्टया यह पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बडा चाका निवासी 40 वर्षीय बृजेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह बृहस्पतिवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को लेने के लिए गए हुए थे। स्कूल की छुट्टी में कुछ समय बचा हुआ था और वह अपनी बाइक पर बैठे हुए थे। इसी बीच दो बाइक से पहुंचे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी।
बाइक पर बैठे होने के दौरान मारी गई गोली
हमलावर इस वारदात को अंजाम देकर छिवकी रेलवे कॉलोनी से बड़े आराम से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि गोली बृजेश के सिर में लगी हुई है। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया मामले में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ करछना राजेश यादव और इंस्पेक्टर नैनी केपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसी के साथ मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई। मामले में 5 कारतूस घटनास्थल के पास तो वहीं 1 कारतूस 100 मीटर दूरी पर मिला है। पुलिस फिलहाल आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई है।
पुरानी रंजिश का मामला आ रहा सामने
मामले की जानकारी लगने के बाद परिजन भी कुछ देरी से वहां रोते बिलखते हुए पहुंचे। मृतक के छोटे भाई अजीत सिंह की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक की दीपू शर्मा से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके बाद आशंका जाहिर की गई है कि उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि भाजपा सरकार बनने पर खुशी में पटाखे जलाए गए थे जिसको लेकर दीपू शर्मा और उसके परिवार से विवाद हुआ था। पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान