पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क के लिए बजट जारी, सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Published : Oct 23, 2020, 06:23 AM IST
पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क के लिए बजट जारी, सीएम योगी ने किया शुभारंभ

सार

पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने के ऐलान के साथ ही योगी सरकार ने गुरुवार को बजट भी जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी 1584 थानों को एक एक लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है

लखनऊ. पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने के ऐलान के साथ ही योगी सरकार ने गुरुवार को बजट भी जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी 1584 थानों को एक एक लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 अक्टूबर को मिशन शक्ति की शुरुआत करने के साथ ही पुलिस थानों में अलग से महिला हेल्प डेस्क बनाने का ऐलान किया था। 

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को सुबह दस बजे प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ भी करेंगे। इससे पहले सरकार ने इसके लिए आज बजट भी जारी कर दिया। प्रवक्ता का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार बड़े फैसले ले रही योगी सरकार योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुट गई है। पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क के लिए धनराशि जारी करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। 

हेल्प डेस्क पर होगी महिलाकर्मियों की तैनाती 
थानों में बनने वाली महिला हेल्प डेस्क में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही महिला शिकायतकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सी, उनकी शिकायतों को दर्ज करने के लिए कंप्यूटर,पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होगी। महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचने वाली महिलाओं से सरल और अच्छे व्यवहार की भी समीक्षा की जाएगी। हेल्प डेस्क फोन पर भी महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर सहायता करने के लिए तैयार रहेगी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी