बुलंदशहर में सामूहिक दुष्‍कर्म के दो दोषियों को सुनाई गई कठोर सज़ा, नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म

Published : May 31, 2022, 06:29 PM ISTUpdated : May 31, 2022, 07:49 PM IST
 बुलंदशहर में सामूहिक दुष्‍कर्म के दो दोषियों को सुनाई गई कठोर सज़ा, नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म

सार

अपर सत्र न्यायाधीश पोक्‍सो अधिनिमय न्यायालय कक्ष द्वितीय की अदालत ने सामूहिक दुष्‍कर्म के दोषी सुशील व ध्रुव को 20-20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में अपर सत्र न्यायाधीश पोक्‍सो अधिनिमय न्यायालय कक्ष द्वितीय की अदालत ने सामूहिक दुष्‍कर्म के दोषी सुशील व ध्रुव को 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने 20-20 हजार रुपये का दंड भी लगाया है। 

जानिए पूरा मामला
दरअसल, नाबालिग 15 वर्षीय पीड़िता 16 दिसंबर को खेत पर चारा काटने के लिए गई थी। आरोपित सुशील व ध्रुव इसी दौरान सरसों के खेत से निकले और पीड़िता को जबरन खींच कर खेत में उठा ले गए। आरोपित ध्रुव ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की व सुशील ने जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के स्वजन जब खेत की ओर पहुंचे तो आरोपित बाइक पर सवार हो कर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद आरोपियों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया है और उन्हे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

इस पर अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाया फैसला
इस घटना संज्ञान में लेते हुए अपर सत्र न्यायाधीश पोक्‍सो अधिनियम न्यायालय कक्ष दो के न्यायाधीश तरूण कुमार सिंह ने मामले में गवाहों के बयान, साक्ष्यों का अवलोकन व दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनकर गैंगरेप के आरोपित सुशील व ध्रुव को दोषी पाया है। दोषी सुशील व ध्रुव को 20-20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषियों पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

यह फैसला सूबे में बनेगा नज़ीर
यूपी में रेप के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है, लेकिन इन सबके बीच अपर सत्र  न्यायाधीश ने एक अच्छा फैसला लिया है और दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी सज़ा देने का ऐलान किया। जिससे पूरे सूबे में और आरोपियों के अंदर एक भय पैदा होगा और ये फैसला नज़ीर के तौर पर देखा जायेगा।


सीएम योगी ने दुष्यंत कुमार की पंक्तियों के जरिए अखिलेश पर साधा निशाना, बोले-'गाते गाते लोग चिल्लाने लगे है'

अखिलेश यादव ने सदन में सुनाया था स्कूल वाला किस्सा, सीएम योगी बोले- 'बच्चों ने जो कहा होगा, सोच कर कहा होगा'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब