घर के बाहर खेल रहे 2 साल के मासूम को युवक ने दी दर्दनाक मौत, गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिला बच्चे का शव

Published : Dec 14, 2022, 01:18 PM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 01:19 PM IST
घर के बाहर खेल रहे 2 साल के मासूम को युवक ने दी दर्दनाक मौत, गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिला बच्चे का शव

सार

यूपी के बुलंदशहर में नशेड़ी युवक ने 2 साल के मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी। मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी आरोपी युवक उसे उठाकर गन्ने के खेत में ले गया। नाराज ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार सुबह 2 साल के मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक युवक उसे उठा ले गया और गन्ने के खेत में ले जाकर मासूम का गला रेत दिया। वहीं बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों से छुड़वाया। वहीं सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घर के बाहर खेल रहा था 2 साल का मासूम
सीओ ने कहा कि स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के स्याना इलाके के गांव सौंझना झाया निवासी सौरभ पंडित का 2 साल का बेटा वैभव घर के बाहर खेल रहा था। वहीं घर के सदस्य अन्य कामों में व्यस्त थे। तभी एक युवक ने मौका पाकर बच्चे को उठाकर उसका गला रेत दिया। बच्चे के पिता ने बताया कि घर के बाहर वैभव के नहीं होने पर वह लोग उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने बताया कि वैभव को काजू उर्फ किशनपाल लेकर गया है। जब वह लोग खेल पहुंचे तो देखा बच्चे के गले से खून बह रहा था और उसकी सांसे थम गईं थीं।

नाराज स्थानीय लोगों ने की आरोपी की पिटाई
जिसके बाद नाराज लोगों ने खेत की घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। मासूम की हत्या पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर खानपुर थाना प्रभारी फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आरोपी काजू उर्फ किशनलाल नशे का आदी है। वहीं मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही है। पिटाई से गंभीर रूप से घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने से ग्रामीणों ने इंकार कर दिया है। साथ ही मासूम की हत्या क्यों और किस लिए की गई, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से मामले की पूछताछ की जा रही है।

मूसेवाला हत्याकांड: बुलंदशहर के शाहबाज ने सप्लाई किए थे लॉरेंस गैंग को असलहे, जांच में खुले कई राज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप
कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान