बुलंदशहर के जंगल में एक ही पेड़ से लटके मिले युवक-युवती, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बुलंदशहर में एक युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला है। सीओ ने बताया कि तकरीबन एक साल से दोनों का यह प्रेम संबंध चल रहा था। मामले के सामने आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

बुलंदशहर: जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी के निकट जंगलों में युवक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। शनिवार की सुबह जामुन के पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। सीओ संग्राम सिंह के द्वारा बताया गया कि दोनों के बीच पिछले तकरीबन एक साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर रात दोनों घर से भागकर आए और उन्होंने यह कदम उठाया। 

प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या
कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी के निकट जंगल में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जामुन के पेड़ से लटका युवक और युवती का शव मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ संग्राम सिंह, कोतवाल संदीप कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त विवेक उर्फ गोलू पुत्र अजय सिंह और युवती शीतल पत्नी राजकुमार के रूप में की। 

Latest Videos

पेड़ से लटककर की आत्महत्या
सीओ संग्राम सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि दोनों के बीच में तकरीबन एक वर्ष से प्रेम प्रसंग जारी था। इसी के चलते देर रात दोनों घर से फरार हो गए थे। दोनों ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है। इसी के साथ पुलिस मामले में छानबीन में लगी हुई है। हालांकि दोनों के ही परिजन प्रेम प्रसंग की बात से कही न कही इंकार कर रहे हैं।

जानिए आखिर क्यों सपा ने योगी की मंत्री को बताया सत्ता के नशे में मगरूर हुक्मरान! जमकर वायरल हो रहा वीडियो

कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!