बुलंदशहर में तीन युवकों ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई बाइक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

यूपी के जिले बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन युवक रेलवे ट्रैक पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। शहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के चोला रेलवे लाइन पर मोटरसाइकिल पर बैठकर तीन युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। 

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सोमवार को तीन युवकों का रेलवे ट्रैक पर बाइक दौड़ते व स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में तीन युवक रेल की लाइन के बीचो-बीच बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट ककोड़ थाना क्षेत्र के चोला रेलवे लाइन पर किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान की और सोमवार की शाम ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपियों की बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त
सोशल मीडिया साइट व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर सोमवार को दस सेकंड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें तीन युवक रेलवे ट्रैक पर बाइक दौड़ाते हुए व स्टंट करते हुए नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो की शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने चोला थाना पुलिस को मामले में तत्काल आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  वीडियो के साथ कैप्शन में यह वीडियो चोला क्षेत्र का बताया जा रहा था। पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद सोमवार की शाम को जांच पड़ताल की तो आरोपियों की शिनाख्त वैर निवासी सुमित, तालिब और उनके एक नाबालिग साथी के रूप में की। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर उनकी बाइक को सीज कर दिया है।

Latest Videos

पूछताछ में आरोपियों ने बताई ये बात
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि यह वायरल वीडियो करीब पांच दिन पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आरोपियों ने आगे कहा कि  उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए यह वीडियो बनाया था। थाना पुलिस ने आरोपियों की बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी का इस मामले में कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीन युवक रेलवे ट्रैक पर बाइक दौड़ाते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ जांच कर शिनाख्त करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी बाइक को सीज कर दिया गया है।

हरदोई जेल में धूमधाम से किया गया भगवान शिव का रुद्राभिषेक, जेल में बंद कैदियों ने किया अनोखा काम

वाराणसी: पेपर में शादी का विज्ञापन देख लड़की के पिता ने लगाया फोन, इस प्रकार हो गए ठगी के शिकार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM