सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर, सीएम योगी के खिलाफ दिया था विवादित बयान

बरेली के भीजीपुरा से समाजवादी पार्टी शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बाबा का बुलडोजर चला है। सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में हम लोगों से गलत व्यवहार किया। इस बार मजबूत विपक्ष है। उनकी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से गोली चलेगी।

बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम सरकार के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल गुरुवार को बरेली विकास प्रधिकरण ने उनके सीबीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर कार्रवाई कर दी। यह पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास कराए बनवाया गया था। इसी कारणवश बरेली विकास प्राधिकरण ने बाबा का बुलडोजर चला दिया। सपा विधायक के पेट्रोल पंप में सिर्फ मशीनों को छोड़कर बाकी सब ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दौरान बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। 

सपा विधायक शहजिल इस्लाम के बिना नक्शा पास कराए पेट्रोल पंप को तोड़ने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी मुस्तैदी से डटे रहे। अधिकारियों को जमीन सीलिंग की होने की भी जानकारी मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है।

Latest Videos

भाषण के बाद दर्ज हुई थी FIR
बता दें कि दो अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने भड़काऊ भाषण दिया था। समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा था कि पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में हम लोगों से गलत व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि हमारी संख्या कम थी लेकिन इस बार मजबूत विपक्ष है। उनकी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से गोली चलेगी। करीब एक हफ्ते पहले सपा विधायक ने स्वागत समारोह में सीएम योगी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने बोला था कि उनके मुंह से आवाज़ निकली तो हमारे बंदूकों से धुआं नही, गोलियां निकलेंगीं। 

सपा विधायक शहजिल इस्लाम के इस भाषण के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस ने सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के विरुद्ध भी बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे नारे
विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी विधायक शहजिल इस्लाम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से भी वह विवादों में आए थे। दरअसल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सपा विधायक का जुलूस निकला था। इसी जश्न के दौरान शामिल कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। जिसके बाद भी यह वीडियो वायरल हुआ था। और एक बार फिर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लेकर विवादित बयान दे दिया था जिसकी वजह से दोबारा चर्चा का विषय बनाए हुए है। 

CAA- NRC और हिजाब विवाद पर नाराज था गोरखपुर हमलावर अब्बासी मुर्तजा, कबूलनामे का वीडियो हो रहा वायरल

खुद को रॉ एजेंट बता नेपाल जाने की फिराक में दो संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी कनेक्शन आ रहा सामने

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News