सार
गोरखनाथ मंदिर के हमलावर अब्बासी मुर्तजा का कबूलनामे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें उसने कई बातों का खुलासा किया है। उसने कहा कि मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है फिर चाहे कर्नाटक में हो या पूरे देश में सीएए-एनआरसी। कोई कुछ नहीं कर रहा है तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले कुछ दिनों पहले हुए गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद हमलावर अब्बासी मुर्तजा को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस कांड के आरोपी मुर्तजा अब्बासी से यूपी एटीएस, एसटीएफ व पुलिस से पूछताछ के दौरान गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने के मामले में कई राज खोले हैं। मुर्तजा से पूछताछ का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें उसके द्वारा कई बाते बोली गई। दो अप्रैल को पूछताछ में मुर्तजा ने बताया था कि वह सीएए- एनआरसी के मामले को लेकर सरकार से नाराज था। इसके अलावा कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर भी सरकार से नाखुश था। उसका कहना है कि मेरे दिमाग में बस जस्टीफिकेशन चल रहा था। कोई भी काम करने से पहले आदमी उसका जस्टीफिकेशन खोजता है।
डिप्रेशन की वजह से नेपाल में भी सो नहीं पाया
मुर्तजा से राजधानी के एटीएस हेडक्वार्टर में तमाम मुद्दों पर सवाल पूछे जा रहे हैं। साथ ही उसकी निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कबूलनामे के जारी वीडियो में अब्बासी बता रहा है कि उसने गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला क्यों किया? वीडियो में एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा किसी समन के बारे में बता रहा है, जिसके डर से वह नेपाल गया था। जिस तरह से देश के मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है किसी को तो करना होगा, कोई नहीं कर रहा है तो मैंने सोचा अब कर ही दो भाई। दिमाग में काफी डिप्रेशन था, जिसकी वजह से नेपाल में भी सो नहीं पाए थे।
पुलिस इन्वेस्टिगेशन से रहा था डर
उसने बताया कि नेपाल से ही उसने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए हथियार खरीदे थे। मुर्तजा ने यह भी बताया सीसीटीवी पर समन लाने वालों को देखने के बाद बड़े पापा ने कहा कि ये पुलिसवाले हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देख लो, तुम्हें क्या करना है। यहीं रहना है या कहीं जाओगे। इसके बाद मैं एक बैग लेकर नौगढ़ के लिए निकल गया और सोचा कि वहां से नेपाल चले जाएंगे। मुर्तजा ने बताया कि वह पुलिस इन्वेस्टिगेशन से डर रहा था। उसने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर उसने एक दुकान से हथियार खरीदे और टैंपो रिजर्व करके गोरखनाथ मंदिर के पास आया। कबूलनामें को सुनकर लग रहा है की इसको इतना रेडक्लाइज किया गया है कि यह मरने की तैयारी के साथ आया था।
खुद को रॉ एजेंट बता नेपाल जाने की फिराक में दो संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी कनेक्शन आ रहा सामने
पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित