अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

अलीगढ़ में दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। अज्ञात लोगों ने सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की निर्मम तरह से हत्या कर लूट को अंजाम दिया है। ललित वर्मा की फूल चौक पर राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 3:52 AM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है। शहर में क्वार्सी थाना क्षेत्र के सर्राफा कारोबारी के घर में हमला हुआ जिसमें उसकी पत्नी व बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। गुरुवार की शाम क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में सर्राफा कारोबारी ललित वर्मा की पत्नी और आठ साल के बेटा की अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं दोनों के सिर पर ईंट से भी हमला किया गया है। साथ ही ललित वर्मा की पत्नी के हाथ तार से बांधे हुए थे। पूरे घर में सारा सामान अस्त व्यस्त था।

साली और उसके होने वाली पति पर दर्ज कराई रिपोर्ट
हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चार चाकू व ईंट के टुकड़े मिले है। लाखों की लूट की बात कही जा रही है। इतनी घनी आबादी में हुए दोहरे हत्याकांड ने इलाके में खलबली मचा दी है। सीसीटीवी में दो लोग कैद हुए हैं। ललित छर्रा के गांव बिजौली के मूल निवासी हैं। करीब 10 साल से सुरेंद्र नगर में रह रहे हैं। फूल चौराहे पर राधिका ज्वेलर्स नाम से शोरूम है। वहीं सर्राफा व्यापारी ललित ने अपनी साली और उसके होने वाले पति सोमेश चौहान के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें कुछ दिनों से विवाद बताया जा रहा है।

Latest Videos

गोपाल को खेलने के लिए बुलाने गए बच्चों ने देखा 
पुलिस के मुताबिक इनकी दोनों बेटी खुशी व राधिका बुआ के घर आगरा गई थी। इसी वजह से गुरुवार को ललित की पत्नी शिखा व बेटा गोपाल घर में ही थे। शाम करीब सात बजे मोहल्ले के बच्चे रोज की तरह साइकिल चलाने लगे और खेल रहे थे। गोपाल के बाहर न आने पर घर में घुसे तो दरवाजा खुला हुआ था। महिला शिखा का शव कमरे के गेट पर पड़ा था। जिसकी वजह से बच्चों की चीख निकल गई और आसपास के लोग इकत्रित हो गए। गोपाल को बुलाने गए बच्चों की वजह से वारदात का खुलासा हुआ। सर्राफा के घर की तिजोरी खुली थी साथ ही ज्वेलरी व अन्य सामान गायब है।

शुक्रवार की दोपहर तक सर्राफा बाजार रहेगा बंद
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जांच में पांच टीमें गठित की गई हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व बेटा की हत्या व लूट से ज्वेलर्स में रोष है। इस वजह से सर्राफा कमेटी ने शुक्रवार को शोक में दोपहर तक बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। जिले के सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि ओर योगी सरकार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, वहीं दूसरी ओर घनी आबादी में हत्याएं हो रही हैं। इस घटना से व्यापारियों समेत अन्य लोगों में भी काफी रोष है। घनी आबादी वाले इलाके में भी हत्यारे, लूटेरे, बदमाश दिनदहाड़े हत्या कर बेखौफ घूम रहे है।  

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों