योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री का भाई जुआ खेलते गिरफ्तार, नकद के साथ तमंचा और बम बरामद

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी का भाई कृष्ण गोपाल गुप्ता उर्फ बच्चा गुरुवार को जुआ खेलते पकड़ा गया। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे 12 लोगों के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके पास से 1.80 लाख रुपए नगद, मोबाइल, तमंचा, कारतूस और बम बरामद हुआ है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 2:17 PM IST / Updated: Feb 06 2020, 07:50 PM IST

प्रयागराज (Uttar Pradesh). यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी का भाई कृष्ण गोपाल गुप्ता उर्फ बच्चा गुरुवार को जुआ खेलते पकड़ा गया। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे 12 लोगों के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके पास से 1.80 लाख रुपए नगद, मोबाइल, तमंचा, कारतूस और बम बरामद हुआ है। 

मंत्री के भाई पर पहले से ही दर्ज हैं कई केस
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, सूचना मिली थी कि बच्चा कोतवाली इलाके के बहादुरगंज में अपने घर पर जुआ खेल रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर धावा बोलकर बच्चा समेत 12 लोगों को धर दबोचा। बच्चा के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी समेत कई केस दर्ज हैं।

कौन हैं नंद गोपाल नंदी
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी साल 2007 में बीएसपी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे। इनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी भी बीएसपी के सपोर्ट से साल 2010 में इलाहाबाद शहर की मेयर चुनी गई थीं। साल 2014 मे मायावती ने नंदी और उनकी पत्नी को पार्टी से निष्काषित कर दिया था। उसी साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नंद गोपाल कांग्रेस में शामिल हो गए। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये बीजेपी मे शामिल हुए और शहर दक्षिणी से विजयी हुए।

Share this article
click me!