सपा कार्यालय पर लगी टिकट पाने के लिए दावेदारों की लाइन, अखिलेश ने सबसे की मुलाकात

सपा संरक्षक ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के बड़े नेता सपा की लाल टोपी से डर गए हैं। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को खुश करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता वो दुखी ना हो बल्कि और मेहनत से कोशिश करें। साथ ही कहा कि आप लोगों को लाल टोली मिल गई है इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों (UP VIdansabha Chunav) को लेकर सभी दलों ने प्रत्याशियों की सूची तैयार करने के लिए बैठकें शुरू कर दी हैं। इस सिलसिले में अभी तक सपा (SP) और बीजेपी (BJP) ने प्रत्याशियों का ऎलान नहीं किया है। सोमवार को हुई बैठक में समाजवादी पार्टी ने ज्यादातर उम्मीदवार अपनी दावेदारी को पक्का करने के लिए मौजूद थे। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने सभी से एक एक कर मुलाकात की। बैठक में देर से पहुंचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान
बैठक में मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कोरोना प्रोटोकाल और आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए जनता तक समाजवादी विचारधारा पहुंचाए। साथ ही मुलायम सिंह ने कहा कि सरकार बनने के बाद सब का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

Latest Videos

'लाल टोली मिल गई है इससे बड़ी कोई बात नहीं'
सपा संरक्षक ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के बड़े नेता सपा की लाल टोपी से डर गए हैं। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को खुश करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता वो दुखी ना हो बल्कि और मेहनत से कोशिश करें। साथ ही कहा कि आप लोगों को लाल टोली मिल गई है इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है। 

कैंट सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं अपर्णा 
आपको बता दें कि अपर्णा यादव भी इस बैठक के दौरान पार्टी ऑफिस में मौजूद रहीं। उम्मीद की जा रही है कि अपर्णा यादव को एक बार फिर लखनऊ कैंट सीट से मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि अपर्णा सिंह यादव की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यादव से काफी नजदीकियां हैं। दावा किया जा रहा था कि वह कभी भी भाजपा में जा सकती हैं। मगर, इन संभावनाओं पर फिलहाल ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

PM का नाम लिए बिना सपा संरक्षक मुलायम सिंह का तंज, देखिए क्या कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश