PM का नाम लिए बिना सपा संरक्षक मुलायम सिंह का तंज, देखिए क्या कहा

सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर टिकट के दावेदारों और समर्थकों की भीड़ लगी रही। इस बीच अखिलेश यादव ने एक-एक कर टिकट के दावेदारों से मुलाकात की है। दोपहर बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के सबसे बड़े नेता सपा की लाल टोपी से डर गए हैं। उनका इशारा PM मोदी की तरफ था।

Share this Video

लखनऊ: यूपी में पहले चरण के चुनाव में अब एक महीने का ही वक्त बचा है। अभी तक मुख्य दलों सपा (SP) और भाजपा (BJP) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। इससे दावेदारों के बीच बेचैनी है। सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर टिकट के दावेदारों और समर्थकों की भीड़ लगी रही। इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक-एक कर टिकट के दावेदारों से मुलाकात की है।

दोपहर बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के सबसे बड़े नेता सपा की लाल टोपी से डर गए हैं। उनका इशारा PM मोदी की तरफ था।

मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनसे कहा गया है कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वक्त दें। कोरोना नियमों का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की विचारधारा और मुद्दों का पहुंचाने को कहा गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की नीतियों को पहुंचाने को कहा गया है। मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सूची मांगी गई है, सरकार बनने के बाद सबका ध्यान दिया जाएगा।
भगवान परशुराम का फरसा गिरने पर राजनीति गरमाई, SP-BJP आये सामने

Related Video