नशे के लिए बदनाम भांग से होगा गंभीर बीमारियों का इलाज, IIT Kanpur दवा कंपनी संग करेगी शोध

आईआईटी कानपुर और दवा कंपनी नीश एग्रीकल्चर एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड के बीच में भांग के गुणों पर शोध करने को लेकर समझौता हुआ है। दोनों के विज्ञानी इस पर शोध कर कई गंभीर बीमारियों की दवाइयां बनाने का प्रयास करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2022 7:57 AM IST

कानपुर: भांग औषधीय गुणों से भरपूर होती है, लेकिन यह नशे के लिए बदनाम है। इसमें कई गंभीर बीमारियों के इलाज के गुम छिपे होते हैं। भांग में बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं और इसमें कैनाबिनोइड नाम का तत्व पाया जाता है। इन गुणों को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के विज्ञानी अब इस पर शोध करने जा रहे हैं। दवा कंपनी नीश एग्रीकल्चर एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड के साथ मिलकर इसके शोध पर कार्य किया जाएगा। सीमित मात्रा में किया गया भांग का सेवन दिमाग के लिए फायदेमंद होता है। 

गंभीर बीमारियों से निजात दिलाएगी भांग
कैंसर, मिर्गी, माइग्रेन, पुराने सिरदर्द, गठिया व अनिद्रा जैसी गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के लिए भांग के इन्हीं गुणों पर शोध कर बेहतर दवाएं विकसित करने की कोशिश की जाएगी। IIT के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर और कंपनी के चेयरमैन हरिशरण देवगन के बीच भांग के गुणों पर शोध करने को लेकर करार (MoU) किया गया है।  दवा कंपनी नीश एग्रीकल्चर एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड के चेयरमैन के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के साथ एमओयू होने के बाद स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मिलकर शोध किया जाएगा और भांग (कैनबिस) के गुणों से बेहतर दवाएं बनाने पर भी काम किया जाएगा।

Latest Videos

भांग पर शोध कर बनेंगी दवाई
हरिशरण देवगन ने बताया कि गांजा की खेती और बायो इंजीनियरिंग क्षेत्र में विकास के लिए भी IIT के साथ ही टिशू कल्चर तकनीक पर सहयोग मिलेगा। स्वदेशी भांग के बीजों को तैयार करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय नियमों के तौर पर नई भांग की खेती करने का आधार भी तैयार किया जाएगा। निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि दोनों के बीच हुए इस करार के जरिए बायोटेक उद्योग में अनुसंधान और विकास की नींव रखी जाएगी। भारतीय संस्कृति में भांग को व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है। हालांकि लोगों को अभी तक इसके बारे में सीमित ज्ञान है। 

'तुम मुझे नहीं उखाड़ पाओगे, लेकिन मैं तुम्हें यहां से उखाड़ कर ही जाऊंगा' कानपुर के दारोगा का वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज