मकान मालिक का अफसर दामाद कर रहा था छेड़छाड़, बेटे को पता लगने के बाद महिला ने उठाया बड़ा कदम

केयरटेकर का काम करने वाली एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने इस मामले को लेकर थाना मड़ियांव पुलिस से शिकायत की है। महिला ने यह आरोप पटना के एक अफसर पर लगाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 7:08 AM IST

लखनऊ: बिहार के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता एक घर में केयरटेकर का काम करती है और उनका बेटा एलएलबी कर रहा है। यह मुकदमा लखनऊ की मड़ियांव कोतवाली में दर्ज करवाया गया है। महिला ने बताया कि मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर उसमें उहापोह की स्थिति थी। हालांकि बेटे के द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद उसने मुकदमा दर्ज करवाया। 

पटना में तैनात अधिकारी पर लगा आरोप

Latest Videos

यह मुकदमा लखनऊ जनपद की मड़ियांव कोतवाली में दर्ज करवाया गया है। आरोपी के रूप में पटना में तैनात अधिकारी सौरभ राज का नाम सामने आया। महिला के अनुसार वह जिस घर में केयरटेकर का काम करती थी सौरभ राज की शादी उस घर के मकान मालिक की बेटी से हुई। ससुराल आने-जाने के दौरान आरोपी ने कई बार उससे अभद्रता की। पिछले साल मार्च माह से कई बार वह महिला से गलत हरकत कर चुका है। पीड़िता ने इन्हीं आरोपों को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

बेटे को पता लगने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

आपको बता दें कि महिला का बेटा एलएलबी कर रहा है। महिला की माली हालत भी ठीक नहीं है। उसे घर में रहने के लिए एक कमरा मिला है। महिला की मानें तो उनका मकान मालिक उन्हें घर के सदस्य की तरह ही इज्जत देते हैं। मकान मालिक ने पिछले साल ही अपनी छोटी बेटी की शादी पटना के रहने वाले सौरभ राज से की जो की सरकारी विभाग में अधिकारी हैं। होली पर पहली बार जब सौरभ ससुराल आया तो उसने महिला के साथ गंदी हरकत की। इसके कुछ दिन बाद ही वह वापस बिहार लौट गया। महिला ने बताया दिसंबर 2021 में जब वह आया तो केयरटेकर होने के नाते वह उसे नाश्ता देने गई। इस बीच सौरभ ने उससे जबरदस्ती की। विरोध करने में उसने कहा कि तुम्हारा बेटा एलएलबी कर रहा है उसे अच्छी नौकरी पर लगवा देगा। इस बीच महिला ने इस हरकत का विरोध किया और जोर से आवाज लगाई। जिसके बाद सौरभ ने उसे छोड़ दिया। महिला ने बताया कि वह काफी तनाव में रहती है। महिला ने जब यह सारी बातें छोटी बहन को बताई तभी उसके बेटे को भी यह सब पता लग गया। जिसके बाद उसने महिला को पुलिस केस करने के लिए प्रोत्साहित किया।

UP Board Result 2022: छोटे जिलों के मेधावियों ने दिखाया जलवा, 10वीं-12वीं के टॉप में 37 छात्र-छात्राएं शामिल

UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

UP Board 12 Result 2022: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट के बाद CM योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts