यूपी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, मंद‍िर में लगी भक्‍तों की लम्‍बी कतारें तो वहीं काशी में निकली ध्वज यात्रा

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा में हनुमान जन्मोत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य में अलग-अलग तरह से भक्त इस दिन को अपने-अपने श्रद्धानुसार हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं। खास बात यह है कि इस दिन शनिवार है और विशेष संयोग बन रहा है। जिससे हनुमान जन्मोत्सव की महत्ता को और भी बढ़ा दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को चित्रा नक्षत्र में भगवान शिव ने अपने अंश 11वें रुद्र से माता अंजना की गर्भ से हनुमान के रूप में जन्म लिया। इसी को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। इस बार हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को पूरे राज्य में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस दिन शनिवार है और विशेष संयोग बन रहा है। जिससे हनुमान जन्मोत्सव की महत्ता को और भी बढ़ा दिया है। मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान को समर्पित है इसी वजह से हनुमान जन्मोत्सव का शनिवार के दिन पड़ना बेहद खास है। उत्तर प्रदेश के हनुमान मंदिरों में भक्त अपने-अपने श्रद्धानुसार हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं। 

राजधानी में हनुमान सेतु पर थी विशेष आरती
संकटमोचन मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिरों में भक्‍तों की कतार हैं। दर्शन-पूजन के साथ ही हनुमान चालीस का पाठ भी हो रहा है। वहीं कई जगहों पर प्रभार फेरी और पताका यात्रा भी निकाली गई है। राजधानी समेत जिले भर में बड़े ही धूमधाम से हनुमान जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्‍तों की भीड़ जमा हो गई है। लोग अपनी अपनी श्रृद्धा से पवनपुत्र हनुमान का पूजन-अर्चन कर रहे हैं। कहीं पदयात्रा निकाली जा रही है तो कहीं सुंदरकाण्‍ड और रामायण का पाठ किया जा रहा है। लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में दोपहर 12 बजे विशेष आरती का भी आयोजन किया गया था।

Latest Videos

संगम नगरी में बड़े हनुमान में भी लोगों की लंबी लाइन लगी
तो वहीं संगम नगरी में भी बड़े हनुमान मंदिर में पूजा की। मंदिर में सुबह से ही दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा है। तो वहीं वाराणसी में हनुमान जन्‍मोत्‍सव शनिवार को सुबह की धूमधाम से मनाया जा रहा है। संकटमोचन मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिरों में भक्‍तों की कतार हैं। दर्शन-पूजन के साथ ही हनुमान चालीस का पाठ भी हो रहा है। वहीं कई जगहों पर प्रभार फेरी और पताका यात्रा भी निकाली गई है।

ताज नगरी का मुगल प्राचीन मंदिर 
आगरा में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आगरा में लंगड़े की चौकी का यह प्राचीन मंदिर मुगल कालीन है। यहां हनुमान के दिव्य विग्रह संगमरमर के सिंहासन पर विराजमान हैं। उनके दर्शन मात्र से असीमित श्रद्धा भाव पैदा होता है। साथ ही मंदिर में सभी देवाताओं की मूर्तियां है। मध्य में प्राचीन शिवलिंग है उनके साथ दरबार है। इसके अलावा राम दरबार, दुर्गा देवी, गणपति, हनुमान के मंदिर भी है।  

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव की पूजा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पहुंचकर नवाया शीश

प्रयागराज हत्या मामले पर सीएम योगी ने जताया शोक, अफसरों को निष्पक्षता के साथ जांच करने के दिए कड़े निर्देश

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh