दोषियों को डेथ वारंट जारी होने पर निर्भया के गांव में देर रात तक मना जश्न, बांटी गईं मिठाईंयां

Published : Jan 08, 2020, 11:31 AM ISTUpdated : Jan 08, 2020, 11:39 AM IST
दोषियों को डेथ वारंट जारी होने पर निर्भया के गांव में देर रात तक मना जश्न, बांटी गईं मिठाईंयां

सार

दोषियों को फांसी का डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के गांव में खुशी का माहौल है। मंगलवार देर रात तक गांव में खुशियां मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही इस फैसले के लिए कोर्ट को धन्यवाद दिया।

बलिया (Uttar Pradesh). दोषियों को फांसी का डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के गांव में खुशी का माहौल है। मंगलवार देर रात तक गांव में खुशियां मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही इस फैसले के लिए कोर्ट को धन्यवाद दिया। बता दें, 7 जनवरी को निर्भया कांड के दोषियों को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने फांसी का डेथ वारंट जारी कर दिया। चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी। हालांकि, इस दौरान दोषी अपनी याचिकाएं लगा सकते हैं। कोर्ट ने कहा, आपके पास 14 दिन हैं, आप अपने कानून विकल्प तलाश सकते हैं।

डेथ वारंट जारी करने के लिए जज साहब को धन्यवाद
यूपी के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में निर्भया का पैतृक गांव है। निर्भया के दादा ने कहा, हम सुबह से ही टीवी पर नजर बनाए हुए थे। सभी को बस इस बात का इंतजार था कि बेटी के दोषियों को फांसी कब दी जाएगी। जैसे ही कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी का डेथ वारंट जारी हुआ, वैसे सब खुशी से झूम उठे। निर्भया की मां ने न्याय के लिए लंबा संघर्ष किया। देश में ऐसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। इस तरह के केस में तुरंत न्याय की व्यवस्था होनी चाहिए। देर भले हुई लेकिन परिवार को न्याय मिला, जिसके लिए हम जज साहब को धन्यवाद देना चाहते हैं। 

क्या हुआ था उस रात
16 दिसंबर 2012 की रात बस का ड्राइवर राम सिंह खुरापात करने का प्लान बनाता है। उसके साथ मुकेश, अक्षय, पवन, विनय और एक नाबालिग भी थे। सभी लोग बस लेकर रविदास कैंप आरके पुरम से निकलते हैं और आरके पुरम में बस में CNG डलवाई। बस मुनिरका बस स्टैंड पहुंचती है। जहां निर्भया और उसका दोस्त अवनींद्र खड़े थे। बस से नाबालिग आवाज लगाता है, 'पालम, नजफगढ़, द्वारका'। पालम जाने का किराया पूछकर निर्भया और अवनींद्र बस में बैठ जाते हैं। पैसे लेते समय एक आरोपी निर्भया पर बुरी नजर डालता है, जिसपर अवनींद्र विरोध करता है। इसपर बस में सवार सभी आरोपी उसे जमकर पीटते हैं। डरकर अवनींद्र सीट के नीचे छुप जाता है। उसके बाद सभी आरोपी बारी बारी निर्भया के साथ हैवानियत करते हैं। महिपालपुर में निर्भया और अवनींद्र को बस ने नीचे फेंक आरोपी फरार हो जाते है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर
नोटिस दिखाया, मोबाइल छीने और ले गए लाखों, फर्जी CBI बनकर घर में घुसे बदमाश