यूपी चुनाव की वोटिंग से पहले बेघर हुए चन्द्रशेखर आजाद, गोरखपुर में अब खोज रहे हैं नया ठिकाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद अपने घर से बेघर हो गए है। उनका आरोप है कि अचानक से घर से अब उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। चन्द्रशेखर ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के प्रेशर में उन्हें ये दिन देखना पड़ रहा है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हर दिन बड़े नेताओं को आना जाना शुरू हो गया है। तो वहीं प्रत्याशी भी गोरखपुर के वोटरों के घर-घर पहुंच कर कैंपेन कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों से योगी के खिलाफ ताल ठोक रहे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद भी इस वक्त गोरखपुर में एक घर में ठिकाना बनाए हुए थे। चन्द्रशेखर आजाद का आरोप है कि अचानक से अब उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। चन्द्रशेखर ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के प्रेशर में उन्हें ये दिन देखना पड़ रहा है। कैंपेन के साथ ही अब गोरखपुर में चन्द्रशेखर आजाद नया आसरा खोज रहे हैं। जहां पर कैंपेन के बाद वो आराम कर सकें। चन्द्रशेखर ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी सीएम योगी आदित्यनाथ पर कई आरोप लगाए हैं। 

गोरखपुर की शहर सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हर प्रत्याशी अपनी जीत तय मान रहे हैं। जबकि योगी आदित्यनाथ के गढ़ में उन्हें हरा पाना इतना आसान काम भी नहीं है। चुनाव प्रचार की अगर बात करें तो सपा, बसपा, कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के साथ ही आजाद समाज पार्टी भी खुलकर मैदान में दिख रही है। 

Latest Videos

मुझे लगा योगी बहादुर हैं, वो तो कायर निकले
चन्द्रशेखर आजाद ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मैं समझता था योगी आदित्यनाथ बहादुर हैं। लेकिन वो तो कायर निकले। जब से मैं गोरखपुर में प्रचार कर रहा हूं मुझे हर जगह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के लोग अभी तक मुझे रैली या जनसभा का आयोजन के लिए आदेश नहीं दे रहे हैं। जबकि अन्य पार्टियों के प्रचार प्रसार में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। चन्द्रशेखर ने बोला कि मैं जिस घर में रह रहा था, वहां से भी मकान मालिक मुझे अब निकाल रहा है। कहीं ना कहीं से उस पर प्रेशर बनाया गया है। मुझे गोरखपुर में जो जनसमर्थन मिल रहा है, उसे देखकर योगी आदित्यनाथ घबरा गए है। इसलिए वो ऐसा करवा रहे हैं कि मैं परेशान हूं। लेकिन मैं ​गरीब घर से हूं, ऐसी बहुत सी परेशानियों का मैंने बहुत बार सामना किया है। मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं। 

तीन मार्च को गोरखपुर में चुनाव
तीन मार्च को गोरखपुर में चुनाव हैं। हर पार्टियां घर घर पर्चियां बंटवाने में लगी हुई हैं। वहीं सभी नेता गली गली घूमने के साथ ही सोशल मीडिया से भी अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं अभी तक गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ की कोई जनसभा नहीं हुई है। ये माना जा रहा है कि लास्ट के चार दिन लगातार योगी गोरखपुर रहकर रोड शो और रैली के माध्यम से अपना प्रचार करेंगे। यहां योगी के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: वोटर लिस्ट से गायब हुए मतदाताओं के नाम, लोग बोले- हमसे छीना गया हमारा अधिकार

यूपी चुनाव: सिराथू में अमित शाह बोले- 2013 से मेरा और केशव का है भाई का रिश्ता, वह वंचितों के दिलों की धड़कन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna