दरोगा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन अगले महीने से होगा शुरू, जानिए पूरा प्लान

Published : Jun 29, 2022, 07:14 PM IST
दरोगा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन अगले महीने से होगा शुरू, जानिए पूरा प्लान

सार

उत्तर प्रदेश में साल 2021 में निकली दरोगा भर्ती पर अब चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन अभ्यर्थियों के जिले में ही होगा। यह प्रक्रिया दो से तीन चरणों में हो सकती है। हालांकि अभी डीजीपी मुख्यालय ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रशिक्षण निदेशालय को नहीं भेजी है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापसी के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे है। इतना ही नहीं उनके द्वारा 100 दिनों में भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जो वादा किया था, वह पूरा होता नजर आ रहा है। राज्य में दरोगा भर्ती में चयनित 9534 अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण अगले माह से शुरू होगा। जो अभ्यर्थी जिस जिले का होगा उसके चरित्र का सत्यापन व मेडिकल जांच उसी जिले में कराया जाएगा। जो अभ्यर्थी दूसरे राज्य के हैं उनका सत्यापन उनके घरों से निकटतम यूपी के जिलों में होगा। इसके बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दिलाने की तैयारी हुई तेज 
दरोगा भर्ती में सत्यापन कार्य के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची डीजीपी मुख्यालय अभ्यर्थियों की सूची उनके जिलों को भेजेगा। सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। तो वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण निदेशालय ने भी इन अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दिलाने की तैयारी तेज कर दी है। प्रशिक्षण दो या तीन चरणों में कराया जा सकता है। हालांकि अभी डीजीपी मुख्यालय ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रशिक्षण निदेशालय को नहीं भेजी है। बता दें, 2021 में निकली दरोगा भर्ती में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में 3 अगस्त तक होगा संशोधन
दरोगा भर्ती के अलावा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी UPSSSC PET 2022 का नोटिफिकेशन (UPSSSC PET 2022 Notification) जारी कर दिया है। जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यार्थी ध्यान दें कि अप्लाई करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन पत्र में 3 अगस्त तक संशोधन किया जा सकेगा। 

कानपुर: 'मिस्त्री अंकल ने बगीचे में ले जाकर किया गलत काम', मासूम से दरिंदगी की घटना सुन ग्रामीणों के उड़े होश

प्रेमजाल में फंसाकर युवती से मंदिर में रचाई शादी, कुछ दिनों बाद पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

इंस्टाग्राम दोस्त के प्रेमजाल में फंसी युवती, शादी करने की बात कहकर बुलाया घर, फिर किया ये घिनौना काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल