चारधाम यात्रा: केदारनाथ में मिल रहा 150 रुपए का पराठा और 50 की पानी की बोतल, चला अभियान

Published : May 16, 2022, 06:17 PM IST
चारधाम यात्रा: केदारनाथ में मिल रहा 150 रुपए का पराठा और 50 की पानी की बोतल, चला अभियान

सार

चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ में इन दिनों यात्रियों को खाने पीने की वस्तुओं के लिए अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए अधिकारी लगातार चेकिंग अभियान भी चला रहे हैं। 

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों का सैलाब पहाड़ों पर उमड़ा हुआ है। इस बीच लाखों की संख्या में लोग वहां पहुंच हुए हैं। माना जा रहा है कि श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर पुराने जो भी रिकॉर्ड है वह इस बार टूट सकते हैं। इस भीड़ का फायदा वहां छोटे व्यापारी जमकर उठा रहे हैं। चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को स्थानीय होटल व्यवसायी और दुकानदार ओवर रेट पर सामान की बिक्री कर रहे हैं। 

महंगे दामों पर बेची जा रही वस्तुएं
केदारनाथ में इन दिनों खाने, पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि वहां पानी की बोतल 50 रुपए में बेची जा रही है। जबकि मैगी और पराठा 150 रुपए में बेचा जा रहा है। इसी के साथ चाय बीस से पच्चीस रुपए में बेची जा रही है। किसी भी दुकानदार ने रेट लिस्ट को वहां पर चस्पा नहीं किया है सभी अपनी मनमर्जी से सामान बेच रहे हैं। श्रद्धालु इन दिनों ओवर रेट की वजह से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासन ने इसको लेकर कड़ा रूख अपनाया है। इसके लिए व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है। यही नहीं कारोबारियों के चालान भी काटे जा रहे हैं। 

टीम की ओर से चलाया गया अभियान
कोरोना महामारी के दो साल बाद काफी संख्या में तीर्थयात्री वहां पहुंच रहे हैं। इस वजह से दुकानदारों ने खाने, पीने और रहने के दामों में वृद्धि कर दी गई है। इसको लेकर शिकायत मिलने के बाद विधिक माप विभाग की ओर से ओवर रेट पर सामान बेचने वाले 44 कारोबारियों के चालान काटे गए। वहीं माप-तोल विभाग के द्वारा श्रीनगर से सोनप्रयाग और रामबाड़ा तक चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिन व्यापारियों को ओवर रेट पर सामान बेंचते पाया गया उनके खिलाफ एक्शन भी लिया गया। 

उत्तराखंड: मुस्लिम के घर से विदा हुई हिंदू बेटी की डोली, इस बारात को कोई भी नहीं भूल पाएगा

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ का मौसम 15 जनवरी को कैसा रहेगा? दिन में मिलेगी राहत या बढ़ेगी ठंड
Noida Weather Today: क्या 15 जनवरी को नोएडा में पड़ेगी भीषण ठंड? जानिए घने कोहरे और शीतलहर का हाल