लखनऊ पहुंचने पर चेस ऑलंपियाड मशाल का सीएम योगी करेंगे स्वागत, विश्वनाथन आनंद के साथ खेलेंगे शतरंज

Published : Jun 26, 2022, 12:53 PM ISTUpdated : Jul 23, 2022, 12:06 PM IST
लखनऊ पहुंचने पर चेस ऑलंपियाड मशाल का सीएम योगी करेंगे स्वागत, विश्वनाथन आनंद के साथ खेलेंगे शतरंज

सार

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल रविवार शाम लखनऊ पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मशाल की अगवानी करेंगे।

लखनऊ: तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल रविवार शाम लखनऊ पहुंचेगी। विधानसभा के पास होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मशाल की अगवानी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में रहेंगे और इस समारोह में शामिल होंगे। शतरंज ओलंपियाड की मशाल प्रदेश में मेरठ, आगरा, कानपुर होकर रविवार शाम छह बजे राजधानी लखनऊ पहुंचेगी। वहां से मशाल अमौसी से शहीद पथ होते हुए अर्जुनगंज, कैंट से होते हुए सीधे विधानसभा पहुंचेगी। यूपी की इंटरनेशनल मास्टर वंतिका अग्रवाल मशाल को लेकर लखनऊ पहुंचेंगी।

मशान पहुंचने पर विधानसभा के सामने होंगे कार्यक्रम
शतरंज ओलंपियाड मशाल के पहुंचने पर विधानसभा के सामने कार्यक्रम होगा। जिसमें भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर मशाल को सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के हाथ में मशाल देंगे। इसके बाद सीएम योगी और विश्वनाथन आनंद प्रतीकात्मक रूप से शतरंज खेलते हुए नज़र आऐंगे। उसके बाद मशाल प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी। प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर होते हुए मशाल राजस्थान के लिए रवाना होगी। यह तीसरा मौका होगा जब खेलों के लिए निकली मशाल यात्रा लखनऊ आएगी।

पहली बार 1989 में आई थी मशाल लखनऊ
पहली बार 1989 में जवाहरलाल नेहरू जन्म शताब्दी पर दिल्ली में हुए खेलों के लिए निकली मशाल यात्रा लखनऊ में आई थी। इसके बाद 2010 में दिल्ली में से दूसरी बार मशाल लखनऊ पहुंची थी। बता दें कि सीएम योगी भी वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले लखनऊ के लिए रवाना होने पर उनके चॉपर की आपातकालीन लैंडिंग भी करवाई गई थी। सीएम योगी के चॉपर में बर्ड हिटिंग यानि पक्षी के टकराने से चॉपर की आपात लैंडिंग करवाई गई है। इस बीच सीएम के एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग से जाने को लेकर आनन-फानन में फोर्स की ड्यूटी लगवाकर रूट को क्लियर करवाया गया। 

फेसबुक पर एंजिल क्वीन सिमी से दोस्ती के बाद सीमा पार पहुंचा कासगंज का युवक, परिजनों ने लगाई वतन वापसी की गुहार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत