अयोध्या में यात्रियों से भरी बस पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दर्जनों घायल

Published : Apr 05, 2022, 10:15 AM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 01:33 PM IST
अयोध्या में यात्रियों से भरी बस पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दर्जनों घायल

सार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

अयोध्या: थाना कैंट के मुमताज नगर के पास एनएच 27 पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। हाइवे पर अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलटी गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक बस लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही थी जब ये हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है। 

सीएम योगी ने व्यक्त किया गहरा शोक 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को तत्काल मौके पर भेज कर राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

बीते 3 दिन पहले भी हुआ था सड़क हादसा
कोतवाली क्षेत्र बीकापुर में कार की टक्कर से एक बाइक पर सवार किशोर सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ जाते समय देर रात एक युवक की मौत हो गई। उधर, अन्य सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुल्तानपुर में आतंक का पर्याय बन रहे आशु पर यूपी पुलिस का अंकुश, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा