100 दिन में अयोध्या में एसटीएफ इकाई का होगा गठन, ये चीजे बनाएंगी और भी खास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एसटीएफ की इकाई गठित करने का निर्देश दिया है। ये निर्देश गृह विभाग की बैठक के दौरान दिया गया है। इस यूनिट को केंद्रीय पुलिस बल/भारतीय सेना से प्रशिक्षित करवाया जाएगा। 

अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के समक्ष गृह कारागार, सचिवालय प्रशासन, होमगार्ड, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण देखा। इसी के साथ अफसरों को आगामी 100 दिनों में अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स की इकाई गठित करने का निर्देश दिया। 

प्रशिक्षण भी होगा विशेष

Latest Videos

इसी के साथ उन्होंने कहा कि पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) की नई टीम को लेकर आगामी 100 दिन में ऊर्जावान, दक्ष और समर्पित कार्मिकों का चयन भी किया जाए। इनका प्रशिक्षण केंद्रीय पुलिस बल और भारतीय सेना के सहयोग से हो। इन्हें स्नाइपर ट्रेनिंग भी दिलाई जाए। इनके आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी के लिए एडवेंचर कोर्स भी कराया जाए। 

112 के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने का निर्देश

यूपी 112 के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने और 10 मिनट तक किए जाने को लेकर भी प्रयास करने को कहा गया। सीएम ने कहा कि पुलिस, अभियोजन के संगठन के लिए चरणबद्ध रूप से सिंगल विडों की व्यवस्था को लागू किया जाए। कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत करने की दिशा में मिर्जापुर, जालौन, बलरामपुर में एक-एक महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जाए। इसको लेकर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। 

कानून व्यवस्था ने प्रस्तुत किया मॉडल

सीएम ने कहा कि यूपी ने बीते पांच वर्षों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत किया है। प्रदेश से संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। अवैध रूप से अर्जित 2081 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है। माफियाओं पर मुकदमा दर्ज हो रहा है। प्रदेश के 25 करोड़ की सुरक्षा और सम्मान के लिए पुलिस 24*7 मुस्तैद है। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार