सूबे में हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी के तेवर हुए तल्ख, आरोपियों के खिलाफ दिए गए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Published : Jun 11, 2022, 12:10 PM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 12:13 PM IST
सूबे में हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी के तेवर हुए तल्ख, आरोपियों के खिलाफ दिए गए सख्त कार्रवाई के निर्देश

सार

शुक्रवार को नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी देखने को मिली है। घटना सामने आने के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है।

लखनऊ: कानपुर हिंसा के बाद यूपी में एक बार फिर से जुमे की नवाज़ में इबादत करने गए लोग फिर से हिंसा पर उतर आये है।  प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी देखने को मिली है। घटना सामने आने के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है। अब तक प्रदेश में 227 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।

हिंसा करने वालों पर प्रशासन का चला चाबुक
बता दें कि शुक्रवार को जुमे के नवाज़ के बाद फिर से हिंसा हुई। जिसके बाद प्रशासन एक्शन में दिखा। इस बीच प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सहारनपुर में 48, हाथरस में 50, अंबेडकरनगर में 28 ,प्रयागराज में 68 ,मुरादाबाद में 25, फिरोजाबाद में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक हुई है। वहीं फोटो और वीडियो से पहचान कर गिरफ्तारी का दौर जारी है।

हिंसक घटनाओं को लेकर सीएम योगी ने दिये सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपने सरकारी आवास पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अपराधियों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शांति प्रिय माहौल को जो भी खराब करने को कोशिश करे प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

हिंसक घटना पर क्या बोले अवनीस अवस्थी
इस बीच अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि 'प्रयागराज की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशांत कुमार के मुताबिक, तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है। जो भी सरकारी और प्राइवेट संपत्ति की क्षति हुई है, उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी। उनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाएगा।'

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

सहारनपुर से आईं बवाल की तस्वीरें, पथराव के बावजूद अधिकारी बोले- ऑल इज वेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी