मंत्रियों को करना होगा तौबा नहीं तो सरकारी खजाने में जमा हो जाएंगे ये गिफ्ट, सीएम योगी ने जारी किए नए निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जब भी मंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हो तो उससे पहले उस संस्था या संगठन की जांच जरूर कर लें। इसी के साथ 5 हजार से अधिक मूल्य का उपहार न लें। 

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। इसी के तहत मंत्रियों को हिदायत दी गई है। उनसे कहा गया है कि वह किसी भी तरह से महंगे गिफ्ट को स्वीकार न करें। जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई भी 5 हजार से महंगा गिफ्ट लेता है तो उसे सरकारी संपत्ति समझा जाएगा। इसी के साथ उसे सरकारी खजाने में जमा भी करवाया जाएगा। यही नहीं किसी संस्था से भी सम्मान लेने से पहले उसकी स्वीकृति लेना अनिवार्य होगी। 

समारोह से पहले संगठन की कर लें जांच 
मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी सम्मान समारोह में शामिल होने से पहले उसके बारे में जांच लें। यह तय कर लें कि उस संस्था या संगठन पर किसी भी तरह का आरोप न हो। यही नहीं विदेशी संस्थाओं से भी सम्मान लेने की अनुमति नहीं रहेगी। इसको लेकर भी जांच की जाएगी। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से उठाए जा रहे इन कदमों को पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही के तौर पर देखा जा रहा है। कई बार यह देखने को मिलता है कि मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को कोई संस्थाएं महंगे तोहफों से सम्मानति करती है। लिहाजा अब सीएम ने अनुशासन की पाठशाला की शुरआत अपने ही मंत्रिमंडल से कर दी है। 

Latest Videos

संपत्ति का ब्यौरा भी सीएम ने मांगा 
ज्ञात हो कि इससे पहले सीएम ने अपने मंत्रियों औऱ उनके परिजनों को संपत्ति का ब्यौरा देने का भी निर्देश दिया था। यह इसलिए कहा गया था जिससे सुनिश्चित हो सके की उनकी चल-अचल संपत्ति में 5 साल में कितना इजाफा हुआ है। 

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

कानून का पाठ पढ़ाने पहुंचे इंस्पेक्टर को भाजपा नेता की चेतावनी, कहा- जागरण तो होकर रहेगा, ताकत हो तो रोक लेना

हाईकोर्ट में आशीष मिश्रा की जमानत मामले में आया नया मोड़, जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार