सीएम योगी ने महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण, उत्तराखंड दौरे के बीच परिवार से करेंगे मुलाकात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान सीएम योगी ने सबसे पहले यमकेश्वर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।

देहरादून: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। सीएम योगी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्टस से हेलीकॉप्टर से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक अंतर्गत बिथ्याणी पहुंचे। यहां पर सीएम योगी अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। माना जा रहा है कि वह कल यानी चार मई को अपने पैतृक गांव पंचूर जाएंगे। 

लंबे अंतराल के बाद जाएंगे पैतृक गांव

Latest Videos

माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ चार मई को अपने पैतृक गांव पंचूर जा सकते हैं। इस दौरान उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ में मौजूद रहेंगे। यमकेश्वर ब्लाक योगी आदित्यनाथ का गृह ब्लाक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह चार मई के अपने पैतृक गांव जाकर स्वजनों से भेंट कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पांच मई को हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे के दौरान उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन भी किया जाएगा। इन तमाम कार्यक्रमों के दौरान उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ में मौजूद रहेंगे। 

सहमति पर आगे की कार्रवाई की हो सकती है बात

ज्ञात हो कि हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर 18 नवंबर 2021 में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सहमति बनी थी। इसको लेकर कार्रवाई पर भी बातचीत हो सकती है। 

पिता के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुंचे थे योगी 
उत्तराखंड दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ अपने परिवार से भी मुलाकात करेंगे। ज्ञात हो कि वह दो साल पूर्व पिता के देहवसान होने के बाद भी उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाए थे। हालांकि उसके बाद वह विधानसभा चुनाव में जब  12 फरवरी को कोटद्वार प्रचार के लिए पहुंचे भी थे तो उन्होंने सिर्फ अपनी बहन और भाई से ही मुलाकात की थी। 

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal