अयोध्या कल आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,राष्ट्रपति और पीएम को भी देंगे अनूठा तोहफा,जानिए-क्या-क्या करेंगे काम

अयोध्या को लेकर जो संभावित आतंकी खतरा बना रहता है, उसको लेकर भी सुरक्षा रणनीति बना ली गई है। इसके तहत बम डिस्पोजल दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम समेत सुरक्षाबलों को बाहर से बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल समेत हर महत्वपूर्ण स्थानों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जिसको लेकर लगातार समीक्षा भी की जा रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 6:39 AM IST / Updated: Nov 13 2020, 03:52 PM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh) । राम लला की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव आज से शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दोपहर बाद तीन बजे रामनगरी पहुंचेंगे। वे रामकथा पार्क के हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.05 बजे पांच मिनट पर उतरेंगे। तीन बज कर 10 मिनट पर वह कार से रामजन्मभूमि पहुंचेंगे। 10 मिनट का समय दर्शन व पूजन के लिए है। 

Latest Videos

भरत मिलाप में लेंगे हिस्सा
पूजन अर्चन के बाद वह रामकथा पार्क के लिए कार से रवाना होंगे। तीन बज कर 30 मिनट पर वह रामकथा पार्क में आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद श्रीराम सीता स्वरूप के रथ से रामकथा पार्क के लिए प्रस्थान में शामिल होंगे।

सीता स्वरूप कार्यक्रम में होंगे शामिल
तीन बज कर 50 मिनट से श्रीराम सीता स्वरूप के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहीं पर डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की तरफ से डाक विभाग के माध्यम से दीपोत्सव पर विशेष कवर के अनावरण के बाद मुख्यमंत्री का संबोधन कार्यक्रम सायं पांच बज कर 30 मिनट तक है। फिर रामकथा पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे। 

इन कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे सीएम
नयाघाट पर आयोजित सरयू आरती में छह बजे तक मौजूद रहेंगे। सायं छह बज कर पांच मिनट पर राम की पैड़ी पहुंच पांच लाख 51 हजार दीपों के प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व वर्चुअल आतिशबाजी में शामिल होंगे। सात बजकर 20 मिनट पर रामकथा पार्क में आयोजित रामलीला देखेंगे। आठ बजे सरकिट हाउस के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सरकिट हाउस में है। 

 राष्ट्रपति-पीएम को देंगे अनूठा तोहफा
दीपावली पर ओडीओपी सेल ने प्रदेश के 13 जिलों के उत्पादों की टोकरी तैयार की है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों को भेंट करेंगे। इसमें गोरखपुर के टेराकोटा के लक्ष्मी-गणोश की प्रतिमा, डिजाइनर दीये और सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल भी शामिल हैं।

स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या को लेकर जो संभावित आतंकी खतरा बना रहता है, उसको लेकर भी सुरक्षा रणनीति बना ली गई है। इसके तहत बम डिस्पोजल दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम समेत सुरक्षाबलों को बाहर से बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल समेत हर महत्वपूर्ण स्थानों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जिसको लेकर लगातार समीक्षा भी की जा रही है।

एसएसपी ने कही ये बात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा है कि 13 तारीख को प्रोग्राम है। 2 दिन पहले से जनपद में जो खास तौर पर अयोध्या शहर है वहीं के लोगों को आने की अनुमति है। बाहर के लोग यहां पर नहीं आ सकते हैं, जो हाईवे है वहां से भी हम लोग डायवर्जन करेंगे। अयोध्या के लोग ही यहां पर आ सकेंगे। बाहरी लोगों को हाईवे से भेजा जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अन्य लोगों को इजाजत नहीं दी जाएगी। हम सुरक्षित माहौल देने के लिए पूरी तरह से दृढ़ प्रतिज्ञ हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?