
गोरखपुर : गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मानसून से पहले अधिकारियों को एक बार फिर चेताया कि जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। उन्होंने कहा कि इस बार बरसात में जलभराव हुआ तो जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। जलभराव से निपटने के इंतजाम के लिए समय रहते दिशानिर्देश जारी किए गए थे।
बारिश से पहले योगी ने अफसरों को जारी किये निर्देश
सीएम योगी सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। जहां पर उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बरसात में किसी भी नागरिक को जलभराव की समस्या से परेशान न होना पड़े। इस पर बताया गया कि सभी नालों की तल्लीझार सफाई के साथ ही पंपिंग स्टेशनों की आवश्यकता के अनुसार क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। बैठक में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विकास की योजनाओ में लाएं तेज़ी
मुक्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन सैनिक स्कूल, आयुष विश्वविद्यालय आदि के प्रगति कार्य की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि 'ये दोनों परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरी करें। मुख्यमंत्री ने वेटनरी कालेज के लिए जमीन की उपलब्धता के विषय में पूछा तो एसडीएम सदर कुलदीप मीणा ने उन्हें चिह्नित की गई जमीन के बारे में बताया। सीएम ने जल्द से जल्द जमीन फाइनल करने के निर्देश दिए।'
अग्निपथ योजना के युवाओं को बताये जाएं पायदे- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल को लेकर प्रदर्शनों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाए। डीआईजी जे रविन्दर गौड़ और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इस पर नजर रखी जा रही है। पीपीगंज में हुई तोड़फोड़ के मामले में कई गई कार्रवाई से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को इस योजना के फायदे समझाएं।
अग्निपथ योजना के खिलाफ अलीगढ़ में भी प्रदर्शन, युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ के साथ की आगजनी
बलिया के बाद अब मथुरा में 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर मचा बवाल, हाईवे समते कई सड़कों पर तोड़फोड़ जारी
'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में बनारस में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन जारी
गाजीपुर में 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में उग्र प्रदर्शन, ट्रेनें हुईं खड़ी, यात्री परेशान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।